Video: बोकारो में सीआरपीएफ जवानों ने साइकिल रैली - cycle rally in bokaro
🎬 Watch Now: Feature Video
31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है (Sardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary). इससे पूर्व सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी ने देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संदेश देने के उद्देश्य से शनिवार को साइकिल रैली निकाली (CRPF Jawan cycle rally in bokaro) और सभी को एक सूत्र में बांधे रखने और देश की अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया. साइकिल रैली आईटीआई मोड़ स्थित सीआरपीएफ 26 बटालियन के कैंप कार्यालय से निकलकर गरगा पुल के पास स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास समाप्त हुई. सीआरपीएफ 26 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कुमार राय ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है. बोकारो में भी तीन दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शनिवार को साइकिल, रविवार को बाइक और जयंती के दिन रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. हमारा उद्देश्य देश की अखंडता और एकता को बनाए रखना और सभी को एक सूत्र में पिरोकर रखना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST