सीएम हेमंत सोरेन आ रहे रामगढ़, जनता को देंगे करोड़ों की सौगात - रामगढ़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren Visit Ramgarh) पांच नवंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने रामगढ़ के चितरपुर में डीएवी ग्राउंड में पहुंचेंगे. सीएम यहां आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. सीएम रामगढ़ में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रजरप्पा मंदिर में दर्शन भी करेंगे ( Rajrappa Temple Worship). इसको लेकर डीएवी ग्राउंड स्टेडियम को सजाया संवारा जा रहा है. टेंट और स्टेज तैयार कर लिए गए हैं. यहां सरकारी योजनाओं के स्टाल भी लगाए जाएंगे. इधर, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ रजरप्पा स्टेडियम एवं मैदान का निरीक्षण किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पंडाल और पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST