Video: देखिए, सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज, बाल-बाल बचे सिमरिया विधायक किशुन दास - रामगढ़ के चुटूपालू घाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15017820-thumbnail-3x2-hadsa.jpg)
रामगढ़ में बीजेपी विधायक किशुन दास की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जिसमें वो बाल-बाल बच गए हैं. बीजेपी के सिमरिया विधायक किशुन दास रांची से अंबेडकर जयंती में शामिल होने के लिए निकले थे. जब रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित चुटूपालू घाटी के निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास जैसे ही पहुंचे तो पीछे से अनियंत्रित ट्रेलर ने विधायक की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे विधायक की गाड़ी एक ऑटो से टकरा गयी. विधायक की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर कंटेनर को टक्कर मार निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मुड़ गयी. घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर विधायक को गंतव्य स्थान पर भेजा. गाड़ी की रफ्तार कम होने की वजह से दुर्घटना गाड़ी में सवार विधायक सहित लोग (अंगरक्षक और चालक) किसी चोट नहीं आई. विधायक ने कहा कि मां भद्रकाली की कृपा की वजह से आज वो सकुशल बच गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST