अवैध कोयला लदा तीन ट्रक एक ट्रैक्टर जब्त, भेजा जा रहा था पुरूलिया - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: सुदामडीह पुलिस के सहयोग से झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने अवैध कोयला लोड वाहनों पर कार्रवाई की (Action on illegal coal loaded vehicles in Dhanbad). सीओ ने इस दौरान तीन ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सीओ ने ट्रक और ट्रैक्टर के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. सीओ प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि सुदामडीह थाने की पुलिस के सहयोग से मोहन बाजार और डीनोबली मोड़ से कोयला लोड तीन ट्रक को जब्त किया गया है. कागजात की जांच करने पर ये कागजात नहीं दिखा सके थे. वहीं एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. सीओ ने कहा कि ट्रक गोविंदपुर से कोयला लोड कर प. बंगाल के पुरूलिया के लिए चले थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST