AVBP ने फूंका कॉलेज प्रबंधन का पुतला, कहा- गड़बड़ी की शिकायत पर दी जा रही है धमकी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
गलत ढंग से नामांकन लेने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अक्षय यादव को महाविद्यालय परिसर में पुलिस से दौड़वाने का आरोप लगाकर शुक्रवार की शाम एबीवीपी ने गिरिडीह कॉलेज प्रबंधन का पुतला फूंका. इस दौरान कहा गया कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को नामांकन से दूर रखा गया है. इसकी शिकायत जब विश्वविद्यालय से की गई तो महाविद्यालय के कुछ प्रोफेसर द्वारा खुद को नेता बताते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गलत ढंग से फंसाने की भी धमकी दी गई. (ABVP burnt effigy of Giridih College Management) ABVP कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी शिकायत पर बुधवार को जांच टीम महाविद्यालय पहुंची थी लेकिन अभाविप कार्यकर्ताओं को जांच टीम से मिलने से रोका गया. इसकी शिकायत जब प्राचार्य से की गई तो पुलिस बुला दिया गया. कहा कि यह एक तरह से मनमानी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST