धनबाद के भूली बी ब्लॉक में सात दिन से नहीं आई बिजली, विधायक ने शुरू किया धरना - धनबाद में बिजली संकट
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रमिक नगरी भूली बी ब्लॉक में एक सप्ताह से बिजली नहीं आई है. इसके विरोध में विधायक राज सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है जब तक प्रशासन यहां बिजली आपूर्ति बहाल नहीं करती तब तक धरना देंगे. इससे पहले बिजली सब स्टेशन से ट्रांसफार्मर के पार्ट्स की लूट हुई थी, तब से ही बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की है. नतीजतन पिछले एक सप्ताह से लोगों को भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल रही है. सब स्टेशन से हुई लूट की घटना के बाद बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने बीसीसीएल प्रबंधन से व्यवस्था को दुरुस्त कराने की भी मांग की थी. लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. बाध्य होकर शनिवार को विधायक राज सिन्हा स्थानीय लोगों के साथ सब स्टेशन में धरने पर बैठ गए. इधर, सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता ने विधायक राज सिन्हा को आश्वासन दिया कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर तैयार होने में दो दिन और लगेगा. इसके बाद ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा. 4 अप्रैल को ट्रांसफार्मर लगने के बाद आपूर्ति बहाल हो जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST