पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार का एक ही नारा खाली प्लॉट हमारा - झारखंड सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पर्यटन खेलकूद कला संस्कृति के क्षेत्र में अगर बात करें तो यह सरकार पूरी तरह से फेल है. लास्ट ईयर में इस विभाग में जो खर्च थे वह सिफर यानी जीरो था. 5 से 10 प्रतिशत के आसपास में सिर्फ खर्च किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह लॉ एंड ऑर्डर जो झारखंड में बिल्कुल ही नहीं है, पूरा झारखंड गुंडों के हवाले हो गया है. ऐसे में झारखंड में लोग आने से कतरा रहे हैं ताजा उदाहरण महाशिवरात्रि के दिन बैद्यनाथ धाम में देखने को मिला.वहीं उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में खेल हुआ नहीं और खेल के सामग्रियों में भी व्यापक गोलमाल देखने को मिला टी-शर्ट को लेकर टेंडर किया गया जिस की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं. जिसकी जांच दिल्ली के लैब में हो रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है तो सरकार में पूरी तरह से भ्रष्टाचार का मूल मंत्र है.भू-राजस्व विभाग पर चर्चा पर अमर कुमार बाउरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सरकार का एक ही नारा है खाली प्लॉट हमारा है. पूरे राज्य में खाली प्लॉट के ऊपर हेमंत सरकार में लूट मची हुई है, जिस तरीके से हेमंत सरकार ने तमाम विभागों में भ्रष्टाचार का बीजारोपण किया है वह अंकुरित हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST