दो दिनों के भारत बंद का धनबाद में दिखा असर, बैंककर्मियों का प्रदर्शन - बैंक कर्मियों का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: ट्रेड यूनियनों के भारत बंद (Bharat Bandh of Trade Unions) का असर धनबाद में दिखा है, जहां बैंक मोड़ में बैंक ऑफ इंडिया जोनल ऑफिस (Bank of India Dhanbad Zonal Office) में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया. ट्रेड यूनियनों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दो दिनों का भारत बंद बुलाया गया है. जिसके तहत आज बैंक मोड़ में अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस में बैंक कर्मियों का प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उन्होंने कहा कि जितनी भी मांगे हैं, उन पर सरकार विचार करें अन्यथा आगे और भी जोरदार आंदोलन किया जाएगा. बैंक कर्मियों ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी और श्रम विरोधी सरकार है. सरकार जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक इस प्रकार का आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने आगे बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST