बरेली में बुलडोजर चला, सपा विधायक का अवैध पेट्रोल पंप जमींदोज - Bareilly admin demolishes Shazil Islam petrol pump
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सात अप्रैल को वीडियो जारी किया. इसमें बरेली विकास प्राधिकरण ने आज एक अवैध पेट्रोल पंप पर बुलडोजर (SP MLA Shazil Islam petrol pump Bareilly) चलाया. समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि रामपुर रोड (sp mla petrol pump on rampur road) पर शाजिल इस्लाम द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए गए पेट्रोल पंप (Bareilly admin demolishes Shazil Islam petrol pump) के संबंध में यूपी नगर विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 और 28 ते तहत कार्रवाई की गई है. 13-7-2020 को नोटिस भेजा गया था. पर्याप्त सुनवाई का मौका देने के बाद 31-03-2021 को ध्वस्तीकरण आदेश पारित हुआ. पंप के लिए मानचित्र स्वीकृत नहीं है. सरकार जमीन पर कब्जे का भी प्रयास किया गया. प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST