ETV Bharat / state

चाईबासा: हड़िया पीने के विवाद में एक युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - young man murder in Chaibasa

चाईबासा में दो युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. काफी मशक्कत के बाद आरोपी तुराम तियू और महती तियू को गिरफ्तार किया गया.

young-man-murdered-in-dispute-over-drinking-local-wine-in-chaibasa
युवक की हत्या
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:00 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगकांकी गांव में दो युवकों के हड़िया पीने के बाद हुए विवाद में तीसरे युवक 26 वर्षीय बुईदु कुदादा की लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों आरोपी तुराम तियू और महती तियू एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सली सुखराम रामाताई गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की देता था जानकारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. काफी मशक्कत के बाद तुराम तियू और महती तियू को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि मृतक की पत्नी राधिका कुदादा के बयान पर तुराम तियू और महती तियू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

खाने-पीने को लेकर हुआ विवाद

मृतक की पत्नी राधिका कुदादा ने बताया कि तुराम और महती के साथ पति का कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. उसका पति काफी मजाकिया था. पति का दोनों के साथ खाना-पीना चलता था, शाम को उसके पति घर आए थे, जिसके बाद फिर घर से निकले, खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद तुराम और महती ने मिलकर बुईदु कुदादा की लात घुसे से मारकर हत्या कर दी. बुईदु कुदादा दूसरे राज्य में ठेकेदारी पर बिजली मिस्त्री का काम करता था.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगकांकी गांव में दो युवकों के हड़िया पीने के बाद हुए विवाद में तीसरे युवक 26 वर्षीय बुईदु कुदादा की लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों आरोपी तुराम तियू और महती तियू एक ही गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सली सुखराम रामाताई गिरफ्तार, पुलिस की गतिविधियों की देता था जानकारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की. काफी मशक्कत के बाद तुराम तियू और महती तियू को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि मृतक की पत्नी राधिका कुदादा के बयान पर तुराम तियू और महती तियू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

खाने-पीने को लेकर हुआ विवाद

मृतक की पत्नी राधिका कुदादा ने बताया कि तुराम और महती के साथ पति का कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. उसका पति काफी मजाकिया था. पति का दोनों के साथ खाना-पीना चलता था, शाम को उसके पति घर आए थे, जिसके बाद फिर घर से निकले, खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद तुराम और महती ने मिलकर बुईदु कुदादा की लात घुसे से मारकर हत्या कर दी. बुईदु कुदादा दूसरे राज्य में ठेकेदारी पर बिजली मिस्त्री का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.