चाईबासा: जिले के माहुलसाई समीप रेल की पटरियों पर मोबाइल से बात करते हुए स्कूटी से चलना एक युवक को महंगा पड़ गया. उसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. विशाखापत्तनम से चाईबासा होते हुए टाटानगर को जाने वाली विशाखापत्तनम-टाटा सप्ताहिक एक्सप्रेस की चपेट में आने से चाईबासा के एक युवक की मौत हो गई.
घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि युवक किसी से फोन पर बात करते हुए रेल पटरी पर चल रहा था. तभी दो ट्रैक मे एक साथ ट्रेन आ गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक अपनी पीली स्कूटी से मोबाईल पर बात करता हुआ गाड़ी चला रहा था. मृतक ने गाड़ी की आवाज भी सुनी लेकिन मोबाइल से बात करने में काफी मसगुल था. इसी बीच ट्रेन आ गई और युवक ट्रेन से सीधे टकरा गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
बाद में छानबीन होने पर मृतक की पहचान चाईबासा के ही रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई. वहीं चर्चा का विषय बना हुआ था कि मृतक के मोबाइल पर एक महिला की तस्वीर लगी थी और वह उसी महिला से बात करने के चक्कर में ट्रेन से टकरा गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आत्महत्या है या हादसा.