चाईबासा: झारखंड की मेजबानी में आगामी 27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक आयोजित होने वाली वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी मंगलवार (18 अक्टूबर) को राज्य के विभिन्न जिलों से भ्रमण करते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला पहुंची. ट्रॉफी का अनावरण उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, प्रशिक्षु आईएएस श्रुति राजलक्ष्मी, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
उपायुक्त ने क्या कहा: डीसी ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी झारखंड कर रहा है, जो हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. यह विभिन्न जिलों से होते हुए पश्चिम सिंहभूम में आई है. इसे विजेता टीम को सम्मान स्वरूप दिया जाएगा. ट्रॉफी जिले में लाने का एकमात्र उद्देश्य है, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना. इससे यहां के खिलाड़ी भी एक दिन अपने देश के लिए ऐसी ही ट्रॉफी लाने को प्रेरित होंगे.
उपायुक्त ने कहा कि जिले के बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि इस ट्रॉफी की तरह ही अन्य खेलों में भी हमारे जिले के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और ट्रॉफी लेकर आएंगे. जिससे जिले, राज्य और देश का नाम रोशन होगा.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा: पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न जिलों से होते हुए वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी यहां पहुंची है, जो बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने भी कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. इससे सभी खिलाड़ी प्रेरणा ले सकते हैं. साथ ही खेल को करियर के रूप में चुनते हुए जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.