चाईबासा: शहर के सारंडा स्थित छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाईहातु गांव में गुरुवार को हाथी ने पानी भरने गई एक 50 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पीड़िता को इलाज के लिए गुआ सेल अस्पताल भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट के झूलते तारों की चपेट में आया गजराज, आखिर क्यों लोगों ने की हाथी की पूजा?
महिला को मिलेगा मुआवजा
बाईहातु गांव की 50 वर्षीय महिला हेरो चाम्पिया अपनी 30 वर्षीय बेटी जानू चाम्पिया के साथ नदी से पानी लेने के लिए गई हुई थी. पीछे से अचानक एक जंगली हाथी उसके सामने आ गया. हाथी को देख महिला की बेटी जानू चाम्पिया डर से भाग गई. वहीं उसकी मां भी हाथी को देखकर भागने लगी, लेकिन पत्थर से चोट लग जाने पर वह गिर कर बेहोश हो गई.
उसकी बेटी जानू चाम्पिया ने घर आकर गांव वालों को मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल महिला को गुआ सेल अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में गुआ वन विभाग पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वन विभाग की ओर से उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उसे मुआवजा भी दिया जाएगा.