ETV Bharat / state

ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिली महिला की 48 घंटों बाद हुई पहचान, रेलवे डॉक्टर ने देखना भी नहीं समझा था मुनासिब

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:56 AM IST

रविवार को टाटा बड़बिल पैसेंजर(58103) ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में एक महिला यात्री को नोवामुंडी स्टेशन पर उतारा गया था, जिसकी पहचान 48 घंटे के बाद हो गई है. महिला की पहचान छोटा गंहरिया रोड नंबर 3 निवासी कामिनी चौधरी के रुप मे हुई है. वहीं, परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रुप से बीमार है.

Woman found unconscious in train in Chaibasa, identified 48 hours later
उक्त महिला

चाईबासा: टाटा बड़बिल पैसेंजर(58103) ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में एक महिला यात्री को नोवामुंडी स्टेशन पर उतारा गया था, जिसकी पहचान 48 घंटे बाद हो गई है. उक्त महिला की पहचान छोटा गंहरिया रोड नंबर 3 निवासी कामिनी चौधरी के रुप मे हुई है.

देखें पूरी खबर

खबरों के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को कामिनी चौधरी के पति और उनका बेटा आदेश चौधरी ने नोवामुंडी टाटा अस्पताल पहुंच कर उसकी पहचान की. उनके अनुसार महिला की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर है. टाटा स्टील अस्पताल के चिकित्सकों के अथक प्रयास से कई घंटो के बाद उसे सोमवार को होश आ गया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

ये भी देखें- पुलिस-सीआरपीएफ की पकड़ से भाग निकला नक्सली अमृत भुल्ला, झारखंड-बिहार की पुलिस परेशान

बता दें कि रविवार को टाटा बड़बिल पैसेंजर में उक्त महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसे टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. नोवामुंडी पहुंची महिला के परिजनों ने डॉ दीपक कुमार, अन्य चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन के साथ ही आरपीएफ के एएसआई आरके यादव एआरएम बिश्वजीत गांगुली के प्रति आभार व्यक्त किया है.

महिला की हालत बेहद नाजुक स्थिति में नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकल रहा है. शनिवार को महिला टाटानगर स्टेशन से ट्रेन में अकेली सवार हुई थी. यात्रियों के सूचना देने पर महिला को डंगवापोषी स्टेशन पर रेलवे अस्पताल के एक फार्मशिस्ट जोगिंद्र कुमार ने महिला की जांच की, जबकि एसीएमएस डॉ जेपी महाली महिला की स्वास्थ्य जांच को स्टेशन नहीं पहुंचे. इस दौरान स्टेशन में आरपीएफ एएसआई आरके यादव और एआरएम विश्वजीत गांगुली मौजुद थे और उन्होंने ही नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया था.

इस घटना से रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी नजर आई, जहां एक बीमार महिला रेल यात्री को डॉक्टर ने देखना भी मुनासिब नहीं समझा और न ही महिला को रेलवे का इलाज मिल पाया. जिसके बाद महिला को नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाईबासा: टाटा बड़बिल पैसेंजर(58103) ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में एक महिला यात्री को नोवामुंडी स्टेशन पर उतारा गया था, जिसकी पहचान 48 घंटे बाद हो गई है. उक्त महिला की पहचान छोटा गंहरिया रोड नंबर 3 निवासी कामिनी चौधरी के रुप मे हुई है.

देखें पूरी खबर

खबरों के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को कामिनी चौधरी के पति और उनका बेटा आदेश चौधरी ने नोवामुंडी टाटा अस्पताल पहुंच कर उसकी पहचान की. उनके अनुसार महिला की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर है. टाटा स्टील अस्पताल के चिकित्सकों के अथक प्रयास से कई घंटो के बाद उसे सोमवार को होश आ गया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

ये भी देखें- पुलिस-सीआरपीएफ की पकड़ से भाग निकला नक्सली अमृत भुल्ला, झारखंड-बिहार की पुलिस परेशान

बता दें कि रविवार को टाटा बड़बिल पैसेंजर में उक्त महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसे टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था. नोवामुंडी पहुंची महिला के परिजनों ने डॉ दीपक कुमार, अन्य चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन के साथ ही आरपीएफ के एएसआई आरके यादव एआरएम बिश्वजीत गांगुली के प्रति आभार व्यक्त किया है.

महिला की हालत बेहद नाजुक स्थिति में नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकल रहा है. शनिवार को महिला टाटानगर स्टेशन से ट्रेन में अकेली सवार हुई थी. यात्रियों के सूचना देने पर महिला को डंगवापोषी स्टेशन पर रेलवे अस्पताल के एक फार्मशिस्ट जोगिंद्र कुमार ने महिला की जांच की, जबकि एसीएमएस डॉ जेपी महाली महिला की स्वास्थ्य जांच को स्टेशन नहीं पहुंचे. इस दौरान स्टेशन में आरपीएफ एएसआई आरके यादव और एआरएम विश्वजीत गांगुली मौजुद थे और उन्होंने ही नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया था.

इस घटना से रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी नजर आई, जहां एक बीमार महिला रेल यात्री को डॉक्टर ने देखना भी मुनासिब नहीं समझा और न ही महिला को रेलवे का इलाज मिल पाया. जिसके बाद महिला को नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Intro:चाईबासा। टाटा बड़बिल पैसेंजर(58103) ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में एक महिला यात्री को नोवामुंडी स्टेशन पर उतारा गया था। जिसकी पहचान 48 घंटे बाद हो गई है।

Body:उक्त महिला की पहचान छोटा गम्हरिया रोड नम्बर 3 गम्हरिया निवासी कामिनी चौधरी के रुप मे हुई है। समाचारों के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर आज कामिनी चौधरी के पति और उनका पुत्र आदेश चौधरी ने नोवामुंडी टाटा अस्पताल पहुच कर उसकी पहचान की।उनके अनुसार महिला की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर है।टाटा स्टील अस्पताल के चिकित्सकों के अथक प्रयास से कई घंटो के बाद आज होश आ गया।फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
ज्ञात हो कि कल टाटा बड़बिल पैसेंजर में उक्त महिला बेहोशी की हालत में मिली थी जिसे टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में गम्भीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। नोवामुंडी पहुंचे महिला के परिजनों ने डॉ दीपक कुमार, अन्य चिकित्सको एवं अस्पताल प्रबंधन के साथ ही आर पी एफ के ए एस आई आर के यादव ए आर एम बिश्वजीत गांगुली के प्रति आभार ब्यक्त किया है।

बता दें कि महिला की हालत बेहद नाजुक स्थिति में नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस दौरान उनके मुंह से झाग भी निकल रहा है। शनिवार को महिला टाटानगर स्टेशन से ट्रेन में अकेली सवार हुई थी। यात्रियों के द्वारा सूचना देने पर महिला को डंगवापोषी स्टेशन पर रेलवे अस्पताल के एक फार्मशिस्ट जोगिंद्र कुमार ने महिला की जांच की। जबकि एसीएमएस डॉ जेपी महाली महिला की स्वास्थ्य जांच को स्टेशन नहीं पहुंचे। इस दौरान स्टेशन में आरपीएफ एएसआई आरके यादव और एआरएम विश्वजीत गांगुली मौजुद थे और उन्होंने ही नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया था।

Conclusion:इस घटना से रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही भी नजर आयी, जहां एक बीमार महिला रेल यात्री को डॉक्टर ने देखना भी मुनासिब नहीं समझा और ना ही महिला को रेलवे का इलाज मिल पाया। जिसके बाद महिला नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.