ETV Bharat / state

पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, कुईड़ा-देवावीर रोड से केन बम बरामद

प. सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान फोर्स को केन बम मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया.

west singhbhum Police-CRPF conducted search operation in Singhbhum
पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:49 PM IST

चाईबासा : प. सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कुईड़ा से देवावीर जाने वाले रास्ते में 2 किलो का केन बम बरामद किया गया. बम बरामदगी के बाद सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने मौके पर ही विस्‍फोटक को नष्‍ट कर दिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कुईड़ा से देवावीर जाने वाली मेन रोड पर आईईडी प्‍लांट किया है. सूचना के आधार पर जिला बल, सीआरपीएफ-60 बीएनबी कंपनी एवं बीडीडीएस की टीम ने संयुक्‍त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान कुईड़ा से 500 मीटर दूर देवावीर जाने वाली मुख्‍य सड़क पर बीडीडीएस टीम ने एक 2 किलो के केन बम को बरामद किया. बरामदगी की सूचना जवानों ने अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जवानों को मिले निर्देशानुसार पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर विस्‍फोट कर डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में गोईलकेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

चाईबासा : प. सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कुईड़ा से देवावीर जाने वाले रास्ते में 2 किलो का केन बम बरामद किया गया. बम बरामदगी के बाद सीआरपीएफ की बीडीडीएस की टीम ने मौके पर ही विस्‍फोटक को नष्‍ट कर दिया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग की सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कुईड़ा से देवावीर जाने वाली मेन रोड पर आईईडी प्‍लांट किया है. सूचना के आधार पर जिला बल, सीआरपीएफ-60 बीएनबी कंपनी एवं बीडीडीएस की टीम ने संयुक्‍त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान कुईड़ा से 500 मीटर दूर देवावीर जाने वाली मुख्‍य सड़क पर बीडीडीएस टीम ने एक 2 किलो के केन बम को बरामद किया. बरामदगी की सूचना जवानों ने अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई. जिसके बाद जवानों को मिले निर्देशानुसार पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर विस्‍फोट कर डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में गोईलकेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.