चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने झारखंड और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में लूट, हत्या करने के 2 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. गिरफ्तार आरोपियों पर झारखंड और ओडिशा के विभिन्न जिलों में करीब 20 मामले दर्ज हैं. मई में ओडिशा के रायरंगपुर थाने में पशु व्यापारी की हत्या और 15 लाख की लूट का भी खुलासा हुआ है. आरोपी एक साल पहले ही जेल से छूटा था और जेल में रहने के दौरान अपराधियों से संपर्क कर नया गिरोह बना लिया था. इधर जेल से बाहर आने के बाद यह गुट लगातार वारदात कर रहा था.
ये भी पढ़ें-ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में पांच गिरफ्तार, खिलौने वाले पिस्तौल से देते थे घटना को अंजाम
पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर सरायकेला की तरफ से एक कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा अपने एक साथी के साथ चाईबासा की ओर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्धेश्य से आने वाला है. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा दिलीप खलखों के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने ग्राम आयता कुजू पुलिया के निकट चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. दोनों व्यक्तियों के पास से एक दोनाली देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक कारतूस का खोखा, एक लोहे का दाउली, एक पिस्टल, एक मोबाइल, तीन सिम एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती एवं हत्या जैसे कांडों में स्वीकार किया है.
दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर नोवामुण्डी थाना क्षेत्र से लूटी गई काले रंग की मोटरसाइकिल, चोरी की गई मोटरसाइकिल और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से लूटी बाइक बरामद किया गया है. साथ ही सदर थाना में रेशमा खातून की हत्या करने के उद्देश्य से बड़ी बाजार आने के लिए प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. इस घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है. पुलिस ने आरोपियों के नाम नितेश चातोम्बा और जॉन संजय लामाय बताए हैं.