चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में आगामी 26 और 27 मई को उष्णकटिबंधीय यास चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. वहीं जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंड क्षेत्रों में आम जनमानस के जानमाल की सुरक्षा के लिए लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'यास' का रेलवे पर असर, रांची रेल मंडल से चलने वाली 13 ट्रेनें रद्द
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि चक्रवात के दौरान तेज गति से हवा चलने और बारिश की आशंका है. इस दौरान क्षेत्र में वज्रपात की भी आशंका बनी है. जिससे आम लोगों को जानमाल का नुकसान हो सकता है. उपायुक्त ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के क्रम में विशेषकर निचले इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा. जहां भारी बारिश के दौरान पानी के अत्यधिक बहाव के फल स्वरूप नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आमजनों को इस दौरान मछली पकड़ने, नदी में स्नान करने, खेतों में जाने, वृक्ष के नीचे शरण लेने आदि के लिए सजग किया जा रहा.