ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन टास्क फोर्स समिति की बैठक, गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के व्यक्ति भी ले सकते हैं कोरोना का टीका

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई. जिला उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं. वहीं, 45 से 59 आयु वाले व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, तो वैसे व्यक्ति मेडिकल प्रमाण पत्र दिखाकर टीका ले सकेंगे.

चाईबासा
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:52 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई. जिला उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति अपना निबंधन करवाते हुए जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःजीवन की निशानदेही पर हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद, पूर्व नक्सली पर पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज हैं 69 केस

बैठक के बाद जिला उपायुक्त ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीका देने का काम शुरू कर दिया गया है. 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति कोवीन एप्लीकेशन के माध्यम से निबंधन करवाएं और जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवा लें. उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से प्राप्त टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. मंगलवार को चाईबासा सदर अस्पताल में जाकर अपने माता-पिता को भी कोरोना टीका लगवाएं.

45 वर्ष वाले व्यक्ति को देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र

उपायुक्त ने बताया कि 45 से 59 आयु वाले व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, तो वैसे व्यक्ति भी टीका लें सकते हैं. लेकिन, इन व्यक्तियों को मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा. जिले के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल के साथ साथ सेल हॉस्पिटल गुवा, किरीबुरू एवं टाटा हॉस्पिटल, नोआमुंडी सहित 18 निजी सेंटर पर कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किए गये है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति बनाई गई है. इस समिति की भी बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वैक्सीनेशन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई. जिला उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति अपना निबंधन करवाते हुए जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंःजीवन की निशानदेही पर हथियार और कारतूसों का जखीरा बरामद, पूर्व नक्सली पर पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज हैं 69 केस

बैठक के बाद जिला उपायुक्त ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीका देने का काम शुरू कर दिया गया है. 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति कोवीन एप्लीकेशन के माध्यम से निबंधन करवाएं और जिले के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवा लें. उपायुक्त ने बताया कि सरकार की ओर से प्राप्त टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. मंगलवार को चाईबासा सदर अस्पताल में जाकर अपने माता-पिता को भी कोरोना टीका लगवाएं.

45 वर्ष वाले व्यक्ति को देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र

उपायुक्त ने बताया कि 45 से 59 आयु वाले व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, तो वैसे व्यक्ति भी टीका लें सकते हैं. लेकिन, इन व्यक्तियों को मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा. जिले के सभी 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल के साथ साथ सेल हॉस्पिटल गुवा, किरीबुरू एवं टाटा हॉस्पिटल, नोआमुंडी सहित 18 निजी सेंटर पर कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किए गये है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स समिति बनाई गई है. इस समिति की भी बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सिविल सर्जन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर उपायुक्त एजाज अनवर, जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.