चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को गुप्त सूचना के आधार पर गुदरी थाना के जंगल-पहाड़ क्षेत्र से दो वांछित पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उग्रवादियों के पास से कई हथियार, जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस के ऊपर फायरिंग में शामिल रहे हैं दोनों उग्रवादी
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि चाईबासा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गुदड़ी थाना क्षेत्र के किरिंका, लुम्बरू और इसके आसपास के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर सांगी और उसके दस्ते के सदस्य घूम रहे हैं. सूचना के बाद चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60वीं बटालियन ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार लिया.
दोनों उग्रवादियों के नाम बेरगा लुगुन और दुबिया टोपनो है. उग्रवादियों के पास से दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा, 29 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, मोबाइल, वायरलेस सेट समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. दोनों उग्रवादी सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग और लेवी वसूलने में शामिल रहे हैं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.