चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल ने अगस्त महीने में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और क्षेत्र से लेवी वसूलने वाले पीएलएफआई नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंसकेल पहाड़ी के नजदीक पीएलएफआई के दो सदस्यों शिवसन लोंगा और हाबिल डोडराय को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है. तलाशी के दौरान उनके पास से पीएलएफआई का 7 पोस्टर, 5 लेटर पैड, एक एयरटेल सिम और हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक पीएलएफआई दस्ता के लिए लेवी वसूली का काम कर रहे थे. पुलिस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के कहने पर लेवी लेने के लिए वह गुदड़ी जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि सालों से वे दोनों पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर मंगरा लुगुन और मनोज हांसा के साथ रहकर संगठन के लिए काम करते है.
ये भी देखें- गोडसे बयान : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा में दोबारा माफी मांगी
पुलिस ने बताया कि अगस्त 2019 में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पीएलएफआई के साथ गिरफ्तार दोनों युवक भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने में शामिल थे.