चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मेरेलगढ़ा से तीन आईईडी बम बरामद किया है. जिसमें एक आईईडी पांच किलो और दो आईईडी बम दो से तीन किलो का बरामद किया गया है. इस दौरान सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने उसी स्थान पर बरामद सभी आईईडी बम को नष्ट कर दिया. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ लगातार चला रही है अभियानः बता दें कि पुलिस को भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन के अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस उन्हें पकड़ने का अभियान चला रही है.
11 जनवरी से जारी है पुलिस और सुरक्षा बलों का नक्सलियों के विरुद्ध अभियानः जिस पर 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना हुई विफलः इसी अभियान के क्रम में शुक्रवार को गोईलकेरा थाना अंतर्गत वनग्राम मेरालगढ़ा के आसपास में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने चार आईईडी विस्फोटक लगाए गए थे. जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद किया और फिर उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. बताते चलें कि पुलिस और सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.