चाईबासा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम जिले में जनवरी माह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 24 किलो के तीन आईईडी बम और 18 स्पाइक होल बरामद किया गया. जिसे जावनों की बीडीडीएस टीम ने सतर्कता पूर्वक उसी स्थान पर नष्ट कर दिया है.
11 जनवरी से नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है सर्च अभियानः दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, सागेन अंगरिया, अश्विन, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील है. जिसके बाद सूचना सत्यापन के लिए 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, 203 बीएन, 205 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बीएन, 174 बीएन, 193 बीएन, 07 बीएन, 26 बीएन, 197 बीएन, 157 बीएन की टीमों का एक संयुक्त दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
गोईलकेरा में दो आईईडी और छह स्पाइक होल बरामदः पुलिस और सुरक्षाबलों इस क्रम में 27 मई 2023 से लगातार अभियान चला रहे हैं. इस क्रम में टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र, गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान शुक्रवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीबुरू से लोवाबेड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दो आईईडी बम बरामद किया गया है. जिसमें से एक 10 किलो का आईईडी, दूसरा आठ किलो का एक आईईडी बरामद किया गया है. साथ ही सुरक्षाबलों ने छह स्पाइक होल भी बरामद किया है. बरामद बम और स्पाइक होल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट कर दिया गया है.
टोन्टो में एक आईईडी बम और 12 स्पाइक होल बरामदः इधर, टोन्टो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका से सरजोमबुरू के बीच भी पांच से छह किलो का एक आईईडी बम लगाया गया था. साथ ही रास्ते में गड्ढा कर लोहे का रॉड और तीर कुल 12 स्पाइक होल लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. साथ ही बम निरोधक दस्ता की सहायता से बम को नष्ट कर दिया गया है. जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.