जमशेदपुर: शनिवार को टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के टेली प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के जीएम राजन चौधरी ने टीएमएच में कोरोना मरीज और आम लोगों को बचाव के साथ रहने की हिदायत दी है. इसी के साथ कई बातों का पालन करने को भी कहा है.
कोरोना से बचाव का उपाय
- डिजिटल पेमेंट के वक्त ज्यादा ख्याल रखें और उसके बाद हाथ सैनिटाइज करें.
- बाजार में करेंसी के लेन देन में सावधानी बरतें, साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग करें.
- बाजार खुलने के बाद खुद की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी और चुनौतीपूर्ण है ,इसलिए नियमों का सख्ती से पालन करें.
- टीएमएच में अब तक 244 कोरोना पॉजिटिव मरीज को भर्ती किया गया.
- 5.24 अप्रैल से 20 जून तक छह हजार सैंपल की जांच हो चुकी है.
हैंड सैनिटाइजर का उपयोग नहीं है खतरनाक
टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के जीएम डॉ. राजन चौधरी ने लोगों के भ्रम को दूर करते हुए यह जानकारी दी है कि हैंड सैनिटाइजर का उपयोग खतरनाक नहीं है. अब तक सैनिटाइजर के उपयोग से चर्म रोग संबंधी कोई लक्षण का पता नहीं चला है. इसे लेकर कई तरह के भ्रामक संदेश वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोई सत्यता नहीं है.
कोरोना से बचने का उपाय है सावधानी
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फिलहाल सावधानी ही बचाव है. मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बाजार खुल गया है इसलिए लोगों को अब एहतियात की ज्यादा जरूरत है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट करने की सलाह दी. करेंसी के लेनृ-देन में भी एहतियात बरतने की जरूरत है