ETV Bharat / state

कौशल विकास मेला का आयोजन, सीएम ने कहा- राज्य सरकार का संकल्प कौशल झारखंड, कुशल झारखंड - अटल क्लीनिक की शुरुआत

चाईबासा में कौशल विकास मेला का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कौशल विकास के तहत कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया.

कौशल विकास मेला का आयोजन
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:14 PM IST

चाईबासा: जिले के सदर अस्पताल चाईबासा परिसर में कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के कौशल विकास के तहत कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज चाईबासा के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित भी किया.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों का प्रयोग कर लोगों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को सभी सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि झारखंड के बच्चों को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिले इस दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोल्हान का यह सदर अस्पताल अपने आप में एक आदर्श हॉस्पिटल है.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया चरण पादुका योजना का शुभारंभ, कहा- महिलाओं को उपलब्ध कराए स्वरोजगार के अवसर

डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में घुसते समय जिस तरह की स्वच्छता और अनुशासन मैंने देखी वह अद्भुत है. मुख्यमंत्री ने कर्माचारियों से सभी अस्पतालों में स्वच्छता के साथ अनुशासन बरकरार रखने का आग्रह भी किया.

एएनम को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा राज्य का पहला जिला है, जो इतने बड़े पैमाने पर एएनएम की नियुक्ति कर रहा है. उन्होंने सभी नवनियुक्त एएनएम से बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी.

सभी आयुक्तों को एएनएम के रिक्त पदों को जल्द भरने का आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिला के अनुमंडल अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की कमी हो तो त्वरित कार्रवाई करते हुए नर्सों की नियुक्ति की जाए, जिसे दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में 121 एएनएम की नियुक्ति की गई है, जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं निश्चित रूप से बेहतर होगी.

2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को 5 लाख का स्वास्थ्य कार्ड देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो. इसके लिए 2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को 5लाख का स्वास्थ्य कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है. अब तक 40 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा का गोल्डन कार्ड बनाया गया है.

16 अगस्त से राज्य में अटल क्लीनिक की शुरुआत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर 16 अगस्त से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता के लिए अटल क्लिनिक खोलने की शुरुआत की जाएगी. यह क्लीनिक 15 जिलों के 25 जगहों पर खोलने का कार्य चलता रहेगा जो 25 सितंबर तक शहरी क्षेत्रों में 100 अटल क्लीनिक हो जाएंगे. वयोवृद्ध व्यक्तियों की सघन देखभाल के उद्देश्य से सदर अस्पताल में जेरियाट्रिक सेंटर बनाया गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 24 घंटा खुला रहेगा.

चाईबासा: जिले के सदर अस्पताल चाईबासा परिसर में कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के कौशल विकास के तहत कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज चाईबासा के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित भी किया.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीकों का प्रयोग कर लोगों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को सभी सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि झारखंड के बच्चों को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिले इस दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोल्हान का यह सदर अस्पताल अपने आप में एक आदर्श हॉस्पिटल है.

इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया चरण पादुका योजना का शुभारंभ, कहा- महिलाओं को उपलब्ध कराए स्वरोजगार के अवसर

डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में घुसते समय जिस तरह की स्वच्छता और अनुशासन मैंने देखी वह अद्भुत है. मुख्यमंत्री ने कर्माचारियों से सभी अस्पतालों में स्वच्छता के साथ अनुशासन बरकरार रखने का आग्रह भी किया.

एएनम को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा राज्य का पहला जिला है, जो इतने बड़े पैमाने पर एएनएम की नियुक्ति कर रहा है. उन्होंने सभी नवनियुक्त एएनएम से बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दी.

सभी आयुक्तों को एएनएम के रिक्त पदों को जल्द भरने का आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिला के अनुमंडल अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की कमी हो तो त्वरित कार्रवाई करते हुए नर्सों की नियुक्ति की जाए, जिसे दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में 121 एएनएम की नियुक्ति की गई है, जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं निश्चित रूप से बेहतर होगी.

2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को 5 लाख का स्वास्थ्य कार्ड देने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो. इसके लिए 2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को 5लाख का स्वास्थ्य कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है. अब तक 40 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा का गोल्डन कार्ड बनाया गया है.

16 अगस्त से राज्य में अटल क्लीनिक की शुरुआत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर 16 अगस्त से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता के लिए अटल क्लिनिक खोलने की शुरुआत की जाएगी. यह क्लीनिक 15 जिलों के 25 जगहों पर खोलने का कार्य चलता रहेगा जो 25 सितंबर तक शहरी क्षेत्रों में 100 अटल क्लीनिक हो जाएंगे. वयोवृद्ध व्यक्तियों की सघन देखभाल के उद्देश्य से सदर अस्पताल में जेरियाट्रिक सेंटर बनाया गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 24 घंटा खुला रहेगा.

Intro:चाईबासा। जिले के सदर अस्पताल चाईबासा परिसर में कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के कौशल विकास के तहत कई लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।Body:इस दौरान नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज चाईबासा के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार लगातार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकों का प्रयोग कर अधिक से अधिक व्यक्तियों तक स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। झारखंड के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा की सुविधा मिले इस दिशा में लगातार राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोल्हान का यह सदर अस्पताल अपने आप में एक आदर्श हॉस्पिटल है।

चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सदर हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सों, कर्मचारियों, को बहुत-बहुत धन्यवाद। हॉस्पिटल में घुसते समय जिस तरह की स्वच्छता एवं अनुशासन मैंने देखी वह अद्भुत है। हॉस्पिटल एक ऐसी जगह है जहां हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही अनुशासन भी अति आवश्यक है। अगर हॉस्पिटल में अनुशासन ना हो तो हमारे चिकित्सकों एवं नर्सों को कार्य करने में काफी असुविधा होती है। हर हॉस्पिटल में स्वच्छता के साथ अनुशासन हो यही मेरा आग्रह है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा राज्य का पहला जिला है जो इतने बड़े पैमाने पर एएनएम की नियुक्ति कर रहा है। सभी नवनियुक्त एएनएमअच्छा कार्य कर एक नए झारखंड के निर्माण में अपना योगदान दें सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी नवनियुक्त एएनएम सेवा की भावना से कार्य करें। आप सभी नवनियुक्त एएनएम की नियुक्ति मरीज की सेवा करने के लिए की गई है। आप सहनशीलता एवं धैर्य से अपना कार्य करें। झारखंड के युवा शक्तियों से ही हमारा राज्य झारखंड विकास की ओर अग्रसर है। इसलिए युवाओं के कुछ बनने की उम्मीदों एवं सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार युवाओं के लिए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जिला के अनुमंडल अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में नर्सों की कमी हो तो त्वरित कार्रवाई करते हुए नर्सों की नियुक्ति की जाए । जिसे दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में 121 एएनएम की नियुक्ति की गई है। जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं निश्चित रूप से बेहतर होंगी।

राज्य सरकार का संकल्प है कि कौशल झारखंड कुशल झारखंड। देश की आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद देश के करोड़ों नौजवान, युवतियां डिग्री एवं हुनर के साथ रोड पर घूमते थे। उन्हें रोजगार मुहैया करवाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय बनाने का कार्य किया। इस स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के माध्यम से देश के करोड़ों नौजवान जिनके पास हुनर है उसे रोजगार प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में झारखंड सरकार भी कौशल झारखंड कुशल झारखंड के तर्ज पर राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने में अग्रसर है। जो राज्य की डिमांड है उसे पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो। इस निमित्त 2 करोड़ 85 लाख व्यक्तियों को 5लाख का स्वास्थ्य कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। अब तक 40 लाख व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा का गोल्डन कार्ड बनाया गया है।
यह बात जब जानकारी में आई कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब प्रज्ञा केंद्र की फीस देने में असमर्थ हैं, तो राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि प्रज्ञा केंद्र में गोल्डन कार्ड के लिए जो पैसे लगते हैं उसे राज्य सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही 16 अगस्त श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि के अवसर पर सारे स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्रज्ञा केंद्रों में नि:शुल्क गरीबों का गोल्डन कार्ड बनेगा। जिससे कोई भी गरीब बीमारी से ग्रस्त हो तो उस कार्ड से वह अपना नि:शुल्क इलाज करा सके।

16 अगस्त से राज्य में अटल क्लीनिक की शुरुआत-
अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर राज्य के शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से फर्स्ट फेज में शहरी एवं मलिन क्षेत्र में जो हमारे गरीब जनता रहते हैं उनके लिए मोहल्ले में अटल क्लिनिक खोलने की शुरुआत की जाएगी। यह क्लीनिक 15 जिलों के 25 जगहों पर खोलने का कार्य चलता रहेगा जो 25 सितंबर तक शहरी क्षेत्रों में 100 अटल क्लीनिक हो जाएंगे।

सदर अस्पताल चाईबासा में जिरियाट्रिक सेंटर का लोकार्पण-
वयोवृद्ध व्यक्तियों की सघन देखभाल के उद्देश्य से सदर अस्पताल में जेरियाट्रिक सेंटर बनाया गया है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 24 * 7 देखभाल की सुविधा दी जाएगी।


Conclusion:मुख्यमंत्री ने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं योजनाओं पर अच्छा कार्य करने के लिए जिला प्रशासन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.