टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
चाईबासा: टोंटो जंगल से 4 नरकंकाल बरामद, 10 अभियुक्त गिरफ्तार - ten murderer arrested in chaibasa
20:28 November 25
20:27 November 25
टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
16:38 November 25
टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
चाईबासा: शहर के टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जमीन हड़पने को लेकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक वृद्ध महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांव से 20 किलोमीटर दूर स्थित जंगल से मृतक का कंकाल बरामद किया है.
घटना के 4 महीने बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एक ही परिवार के 5 सदस्य लगभग 4 महीने पूर्व से ही गांव से लापता थे. उनके परिजनों ने थाना में मामला दर्ज भी करवाया. इसे लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष परिजनों की खोजबीन को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 4 महीने बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मृतक के कंकाल को बरामद किया है. कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को नानीका हेस्सा ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि उनके भतीजे कैरा लागुरी और उसकी पत्नी सहित तीन बच्चे कहीं लापता हो गए हैं. उसके बाद परिजनों ने मिलकर चाईबासा में धरना भी दिया था, ताकि उनके परिवार की खोजबीन हो सके.
ये भी पढ़ें-सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना
जंगल से कंकाल बरामद
डीआईजी ने बताया कि इस कांड के खुलासा के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. मृतक के मोबाइल को बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके बाद आदेशानुसार तकनीकी शाखा का प्रयोग करके कैरा लागुरी के मोबाइल में सिम प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों का नाम पता का सत्यापन किया गया और लापता कैरा लागुरी की ट्रैकिंग की गई. इसके बाद मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले सामू गागराई को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से कैरा लागुरी का मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथियों का भी नाम बताया. इसके बाद कांड के आग्रह पर अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए कैरा लागुरी के गांव से 20 किलोमीटर दूर जंगल से कंकाल बरामद किया है.
इस वजह से दिया घटना को अंजाम
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु के लोगों ने ही संपत्ति हड़पने की लालच में योजना बनाकर कैरा लागुरी और उसके परिवार की हत्या कर दी. अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आयी कि तुरी लागुरी जो मृतक कैरा लागुरी की चाची है. उसने कैरा लागुरी के हिस्से की जमीन हड़पने की नीयत से लोगों को उकसा कर योजनाबद्ध तरीके से 18 जून की रात एकत्रित होकर उसके परिवार की हत्या उसके घर में ही कर दी. उसके बाद शव को सभी अभियुक्तों ने मिलकर नोगुड़ाबुरूगढ़ा नदी के किनारे ले जाकर जलाया और आधा जले अवशेष को वहीं जमीन में गाड़ दिया.
10 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर नर कंकाल बरामद किए और उनके कपड़े बरामद हुए. कपड़ों से शिनाख्त हो सकी की कंकाल कैरा लागुरी और उसके परिवार के ही हैं. फिलहाल पुलिस इसमें और अनुसंधान कर रही है. कंकालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्त मृतक के आसपास के रहने वाले हैं, इसलिए उपरोक्त सभी अभियुक्तों की ओर से पुलिस को गुमराह किया गया और आसपास के लोगों को धमकी भी दी गई, ताकि पुलिस को सूचना ना मिल सके और घटना का खुलासा ना हो सके. लेकिन पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए तकनीकी पेशेवर तरीके से कांड का खुलासा किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
20:28 November 25
टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
20:27 November 25
टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
16:38 November 25
टोंटो थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांव से दूर जंगल से बरामद किया कंकाल, गांव से 4 माह से लापता परिवार से जोड़कर देख रही पुलिस
चाईबासा: शहर के टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जमीन हड़पने को लेकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक वृद्ध महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांव से 20 किलोमीटर दूर स्थित जंगल से मृतक का कंकाल बरामद किया है.
घटना के 4 महीने बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी
एक ही परिवार के 5 सदस्य लगभग 4 महीने पूर्व से ही गांव से लापता थे. उनके परिजनों ने थाना में मामला दर्ज भी करवाया. इसे लेकर जिला मुख्यालय के समक्ष परिजनों की खोजबीन को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान करते हुए 4 महीने बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी और मृतक के कंकाल को बरामद किया है. कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को नानीका हेस्सा ने पुलिस को यह सूचना दी थी कि उनके भतीजे कैरा लागुरी और उसकी पत्नी सहित तीन बच्चे कहीं लापता हो गए हैं. उसके बाद परिजनों ने मिलकर चाईबासा में धरना भी दिया था, ताकि उनके परिवार की खोजबीन हो सके.
ये भी पढ़ें-सीनियर कांग्रेस लीडर अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुआ था कोरोना
जंगल से कंकाल बरामद
डीआईजी ने बताया कि इस कांड के खुलासा के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. मृतक के मोबाइल को बरामद करने के लिए निर्देशित किया गया. इसके बाद आदेशानुसार तकनीकी शाखा का प्रयोग करके कैरा लागुरी के मोबाइल में सिम प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों का नाम पता का सत्यापन किया गया और लापता कैरा लागुरी की ट्रैकिंग की गई. इसके बाद मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले सामू गागराई को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से कैरा लागुरी का मोबाइल बरामद किया गया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथियों का भी नाम बताया. इसके बाद कांड के आग्रह पर अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य के आधार पर अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए कैरा लागुरी के गांव से 20 किलोमीटर दूर जंगल से कंकाल बरामद किया है.
इस वजह से दिया घटना को अंजाम
डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातु के लोगों ने ही संपत्ति हड़पने की लालच में योजना बनाकर कैरा लागुरी और उसके परिवार की हत्या कर दी. अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आयी कि तुरी लागुरी जो मृतक कैरा लागुरी की चाची है. उसने कैरा लागुरी के हिस्से की जमीन हड़पने की नीयत से लोगों को उकसा कर योजनाबद्ध तरीके से 18 जून की रात एकत्रित होकर उसके परिवार की हत्या उसके घर में ही कर दी. उसके बाद शव को सभी अभियुक्तों ने मिलकर नोगुड़ाबुरूगढ़ा नदी के किनारे ले जाकर जलाया और आधा जले अवशेष को वहीं जमीन में गाड़ दिया.
10 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर नर कंकाल बरामद किए और उनके कपड़े बरामद हुए. कपड़ों से शिनाख्त हो सकी की कंकाल कैरा लागुरी और उसके परिवार के ही हैं. फिलहाल पुलिस इसमें और अनुसंधान कर रही है. कंकालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्त मृतक के आसपास के रहने वाले हैं, इसलिए उपरोक्त सभी अभियुक्तों की ओर से पुलिस को गुमराह किया गया और आसपास के लोगों को धमकी भी दी गई, ताकि पुलिस को सूचना ना मिल सके और घटना का खुलासा ना हो सके. लेकिन पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए तकनीकी पेशेवर तरीके से कांड का खुलासा किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.