चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में जवानों को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक आइईडी बरामद हुआ. जिसे अपने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते के सहयोग से उसी स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया.
जानकारी अनुसार, पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत मारिदिरी जंगल और पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने 8 किलोग्राम का एक आइईडी लगाया था जिसे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने बरामद किया और फिर उसे उसी जगह विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.
बता दें कि इससे पहले बीते 10 अक्तूबर से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांड़े, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी, अपने दस्ते के सदस्यों के कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारिदिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं टोटों थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाठतोरब, गोबुरु, लुईया एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बार विस्फोटक बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई बार मुठभेड़ भी हुआ है. जिसमें सुरक्षाबल घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट
नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन
चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
चाईबासा में आईईडी ब्लास्टः बम निरोधक दस्ता के कॉन्स्टेबल शहीद, दो जवान घायल