चाईबासा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने रमजान पर्व के अवसर पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूपेण अनुपालन करने को लेकर बैठक बुलाई, जिसमें अंजुमन इस्लामिया और चाईबासा के विभिन्न मस्जिदों के अध्यक्ष, सचिव और अन्य संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे.
फलों की बिक्री
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष कुमार ठाकुर ने बताया कि रमजान के दौरान रोजा रखने वाले व्यक्तियों के लिए आवश्यक चिजों की बिक्री के लिए चार बाजार स्थल चिन्हित किए गए हैं. पहला गणेश मंदिर के पास स्थित गुदड़ी बाजार, दूसरा धोबी तालाब के पास, तीसरा उर्दू लाइब्रेरी के पास और चौथा यशोदा सिनेमा हॉल के पास. ये सभी बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना पर विधायक सुदेश महतो ने किया विचार मंथन, सरकार पर भी साधा निशाना
फेस मास्क या गमछा का करें प्रयोग
मामले में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे ने कहा कि बाजार में सभी दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु चूना और पेंट से 1 मीटर से अधिक की दूरी के अंतराल पर मार्किंग की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए. सभी दुकानदारों और ग्राहकों को फेस मास्क या गमछा के प्रयोग से मुंह ढंकने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें. ऐसा करते हुए पाए जाने की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.