चाईबासा: शहर के वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक वनाधिकार पट्टा और विकास योजनाओ को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने मझगांव प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने सामुदायिक पट्टा को इस महीने के अंत तक वितरण करने के लक्ष्य को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
जनजातीय समुदाय को मिलेगा वन पट्टा
बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंड़ो, अंचलाधिकारी अरूण कुमार मुंडा से कहा कि सरकारी मानदंड को पूरा करने वाले अनुसूचित जनजाति परिवार को वनाधिकार का पट्टा दिया जाएगा, जिससे इनका सर्वांगिक विकास होगा.
ये भी पढ़े- झारखंड में 27 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है बिजली, JBVNL ने दिया दर बढ़ाने का प्रस्ताव
ग्रामीणों को उकसाने वाले पर होगी कार्रवाई
बैठक में एसडीएम ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व वनाधिकार के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को उकसाकर जबरन वनों को उजाड़ रहे हैं. वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उनपर सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि इस प्रकार की घटनाएं न हो और वनों को किसी प्रकार का नुकसान न हो.