चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुलीकेरा पंचायत के जाते गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, वेतन, मानदेय के अलावा भी कई मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों ने लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अगले तीन महीने में चिन्हित सभी गांव में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने अपने टीम के साथ गांव का भ्रमण करते हुए 59 गांव की सूची जिला प्रशासन को सौंपी है, जहां पर आधारभूत एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी है. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले 3 महीनों में इन सभी ग्रामों में "आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- कुपोषण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन की नई पहल, बच्चों को खिलाया जाएगा न्यूट्रिमिक्स लड्डू
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि बुरुगुलीकेरा घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहा है, जल्द ही दूरसंचार कंपनियों से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में मोबाइल टावर की स्थापना की जाएगी, जिससे लोगों को सूचना के आदान-प्रदान में काफी सहायता होगी.
कार्यक्रम में उपायुक्त ने गंभीर बीमारी से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि पैसों की कमी के कारण जिला प्रशासन किसी भी व्यक्ति को अपना प्राण नहीं गंवाने देगा, आप सभी से अपील है कि गंभीर बीमारी से संबंधित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएं.
वहीं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य कार्य क्षेत्र का विकास और आम जनों को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना है. उन्होंने कहा कि प्रशासन इस कार्य में सुरक्षा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है.