ETV Bharat / state

चिकित्सा प्रभारी के दुर्व्यवहार से परेशान सहियाओं ने मुंह में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा मांग पत्र - Chaibasa News

चाईबासा में सहियाओं से साथ दुर्व्यवहार मामले ने तूल पकड़ लिया है. चिकित्सा प्रभारी के दुर्व्यवहार से परेशान सहियाओं ने मुंह में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन किया और बीडीओ को मांग पत्र सौंपा.

Sahiyas protest in Chaibasa
Sahiyas protest in Chaibasa
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 11:08 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंघभूम जिला में जिप सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में सहियाओं ने मुंह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया (Sahiyas protest in Chaibasa). उन्होंने जिला के जगन्नाथपुर चिकित्सा प्रभारी द्वारा सहियाओं के साथ दुर्व्यवहार का विरोध जताया है. विरोध प्रदर्शन करते हुऐ पदयात्रा कर सहियाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है.


जिला परिषद ने दी जानकारी: इस संबंध में जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण ने सहियाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसी के विरोध में जगन्नाथपुर के बड़ा तलाब से प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया. सहियाओं ने आरोपी चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण की तबादला की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर 15 दिन के बाद उपायुक्त चाईबासा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर हड़ताल किया जाएगा.

सहियाओं की मांगें: सौंपे गये मांग पत्र के माध्यम से जिला परिषद सदस्य ने कहा है कि चिकित्सा प्रभारी द्वारा सहियाओं को बैल कह कर अपमानित किया जाता है. साथ ही सहियाओं को चेंबर में बुलाकर टॉर्चर किया जाता है. कोई भी चिकित्सा कर्मी को टॉर्चर ना किया जाए. चिकित्सा प्रभारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ममता वाहन को क्षेत्र अनुसार दो भागों में बांटा गया है. जिस पर सहियाओं का कहना है की आवश्यकता पढ़ने पर कोई भी ममता वाहन को कॉल करेंगें. इस पर रोक नहीं होना चाहिए और तुरंत ममता वाहन उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सहिया जब गर्भवती को लेकर आती है तो सिर्फ एएनएम आती है, उस वक्त डॉक्टर बुलाने पर भी नहीं आते हैं. इस कार्यशैली में सुधार किया जाए.

वेतन भुगतान की मांग: इसके अलावा भी सहियाओं की मांग है कि जननी सुरक्षा योजना की 2021 से लाभार्थी एवं सहियाओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान का नहीं किया गया है. बकाया राशि अविलंब भुगतान कराया जाए. एएनएम, सहिया एवं सहिया साथी को तीन महीना गुजरने के बाद एक माह का ही वेतन मिलता है. बकाया वेतन राशि भुगतान कराया जाए. पीपीआईयुसी का भुगतान 2020 से नहीं मिला है, जिसका बकाया राशि भुगतान कराया जाए. स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन का एक सौ रूपए लाभार्थी एवं सहिया को मिलता था, वह राशि भी नहीं मिला है. समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में आल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराया जाए. समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए दवा हमेशा उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि मरीजों को मात्र पारासिटामोल दवा के अलावा अन्य दवा नहीं मिलती है. सभी बिमारीयों में यही दवा देना संभव नहीं है और बाहर में किसी तरह की दवा कालाबाजारी ना हो. साथ ही कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुऐ प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.

चाईबासा: पश्चिमी सिंघभूम जिला में जिप सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में सहियाओं ने मुंह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया (Sahiyas protest in Chaibasa). उन्होंने जिला के जगन्नाथपुर चिकित्सा प्रभारी द्वारा सहियाओं के साथ दुर्व्यवहार का विरोध जताया है. विरोध प्रदर्शन करते हुऐ पदयात्रा कर सहियाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है.


जिला परिषद ने दी जानकारी: इस संबंध में जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर के चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण ने सहियाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है. इसी के विरोध में जगन्नाथपुर के बड़ा तलाब से प्रखंड कार्यालय तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया. सहियाओं ने आरोपी चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण की तबादला की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर 15 दिन के बाद उपायुक्त चाईबासा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर हड़ताल किया जाएगा.

सहियाओं की मांगें: सौंपे गये मांग पत्र के माध्यम से जिला परिषद सदस्य ने कहा है कि चिकित्सा प्रभारी द्वारा सहियाओं को बैल कह कर अपमानित किया जाता है. साथ ही सहियाओं को चेंबर में बुलाकर टॉर्चर किया जाता है. कोई भी चिकित्सा कर्मी को टॉर्चर ना किया जाए. चिकित्सा प्रभारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ममता वाहन को क्षेत्र अनुसार दो भागों में बांटा गया है. जिस पर सहियाओं का कहना है की आवश्यकता पढ़ने पर कोई भी ममता वाहन को कॉल करेंगें. इस पर रोक नहीं होना चाहिए और तुरंत ममता वाहन उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सहिया जब गर्भवती को लेकर आती है तो सिर्फ एएनएम आती है, उस वक्त डॉक्टर बुलाने पर भी नहीं आते हैं. इस कार्यशैली में सुधार किया जाए.

वेतन भुगतान की मांग: इसके अलावा भी सहियाओं की मांग है कि जननी सुरक्षा योजना की 2021 से लाभार्थी एवं सहियाओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान का नहीं किया गया है. बकाया राशि अविलंब भुगतान कराया जाए. एएनएम, सहिया एवं सहिया साथी को तीन महीना गुजरने के बाद एक माह का ही वेतन मिलता है. बकाया वेतन राशि भुगतान कराया जाए. पीपीआईयुसी का भुगतान 2020 से नहीं मिला है, जिसका बकाया राशि भुगतान कराया जाए. स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन का एक सौ रूपए लाभार्थी एवं सहिया को मिलता था, वह राशि भी नहीं मिला है. समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में आल्ट्रासाउंड की व्यवस्था कराया जाए. समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए दवा हमेशा उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि मरीजों को मात्र पारासिटामोल दवा के अलावा अन्य दवा नहीं मिलती है. सभी बिमारीयों में यही दवा देना संभव नहीं है और बाहर में किसी तरह की दवा कालाबाजारी ना हो. साथ ही कहा कि दुर्गापूजा को देखते हुऐ प्रोत्साहन राशि का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.