ETV Bharat / state

चाईबासाः मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक, उप विकास आयुक्त ने दिए ये निर्देश

चाईबासा जिले में नरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी ने योजनाओं की जानकारी लेते हुए तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:59 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी गिरिजा नंदन किस्कू, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जारीका एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे.

उक्त बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्य यथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट निर्माण, दीदी वाड़ी योजना आदि का प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल 773 सोकपिट निर्माण का कार्य संचालित है, जिसमें अभी तक 23 का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

इसके साथ ही जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सूचित किया गया कि दीदी वाड़ी योजना अंतर्गत 2,065 योजनाएं में कार्य संचालित हैं.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव को कैदी नं. 3351 कह जदयू ने लिखा पत्र, लगाया होटवार जेल से पार्टी चलाने का आरोप

उन्होंने बताया कि आज के बैठक में सभी मनरेगा के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जिन योजनाएं में कार्य संचालित है उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए तथा साथ ही मापी पुस्तिका का भी संधारण सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5 योजनाएं संचालित करने तथा पंचायतों में प्रतिदिन कम से कम 150 श्रमिकों के लिए रोजगार दिवस सृजन करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि जिनके द्वारा भी उक्त निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जाएगा.

उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में दीदी वाड़ी योजना को लेकर निर्देश दिया गया है कि सभी मनरेगा बीपीओ प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम से डाटा संग्रहित करना सुनिश्चित करेंगे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी गिरिजा नंदन किस्कू, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जारीका एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे.

उक्त बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्य यथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट निर्माण, दीदी वाड़ी योजना आदि का प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल 773 सोकपिट निर्माण का कार्य संचालित है, जिसमें अभी तक 23 का निर्माण पूर्ण हो चुका है.

इसके साथ ही जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सूचित किया गया कि दीदी वाड़ी योजना अंतर्गत 2,065 योजनाएं में कार्य संचालित हैं.

यह भी पढ़ेंः लालू यादव को कैदी नं. 3351 कह जदयू ने लिखा पत्र, लगाया होटवार जेल से पार्टी चलाने का आरोप

उन्होंने बताया कि आज के बैठक में सभी मनरेगा के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जिन योजनाएं में कार्य संचालित है उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए तथा साथ ही मापी पुस्तिका का भी संधारण सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक ग्राम में कम से कम 5 योजनाएं संचालित करने तथा पंचायतों में प्रतिदिन कम से कम 150 श्रमिकों के लिए रोजगार दिवस सृजन करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही उन्हें यह भी सूचित किया गया है कि जिनके द्वारा भी उक्त निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया जाएगा.

उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में दीदी वाड़ी योजना को लेकर निर्देश दिया गया है कि सभी मनरेगा बीपीओ प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम से डाटा संग्रहित करना सुनिश्चित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.