ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा में जनसभा कर मांगा वोट, कहा- कांग्रेस ने आदिवासियों पर चलवायी थी गोली - कांग्रेस ने आदिवासियों पर चलवाया था गोली

चाईबासा के मझगांव विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनावी सभा कर भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि क्षेत्र के आदिवासी बच्चे पढ़ें.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा में जनसभा कर मांगा वोट, कहा- कांग्रेस ने आदिवासियों पर चलवायी थी गोली
रघुवर दास
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:52 PM IST

चाईबासाः मझगांव विधानसभा अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के पक्ष में वोट मांगा. झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन पर जमकर बरसते हुए सीएम ने कहा कि मझगांव विधानसभा के वर्तमान विधायक अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र से हमेशा नदारद रहे हैं, जिसका खामियाजा मझगांव विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चुनाव को लेकर सुदेश महतो कर रहे अथक जनसभा, कहा- झूठ और लूट की पार्टी है JMM

महागठबंधन को सत्ता का लालच

रघुवर दास ने सभा में कहा कि भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प ली है कि देश का एक भी नागरिक विकास से वंचित ना रहे, सभी को शिक्षा, सभी को घर और महिलाओं को उनका सम्मान मिले. यह कोल्हान की धरती वीरों की धरती रही है. यहां के वीरों ने अंग्रेजों को धूल चटा कर पानी पिलाने का काम किया है. झारखंड राज्य के लिए यहां के सपूतों ने अपने जवानी और अपने जीवन को दिया है लेकिन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने आपको झारखंड का रहनुमा समझता है. यही गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार 1980 के गुआ कांड में आदिवासियों पर गोली बरसाने का काम किया था और जो आदिवासी अस्पताल में थे और घर में थे, उन्हें घुसकर मारा गया था. यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ था. पिछले 14 वर्षों में मिलीभगत के सरकार ने पूरे झारखंड को लूटने का काम किया है, हमने पिछले 5 वर्षों में जहां विकास नहीं हुआ था वहां पर विकास का काम किया है.

चाईबासाः मझगांव विधानसभा अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के पक्ष में वोट मांगा. झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन पर जमकर बरसते हुए सीएम ने कहा कि मझगांव विधानसभा के वर्तमान विधायक अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र से हमेशा नदारद रहे हैं, जिसका खामियाजा मझगांव विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चुनाव को लेकर सुदेश महतो कर रहे अथक जनसभा, कहा- झूठ और लूट की पार्टी है JMM

महागठबंधन को सत्ता का लालच

रघुवर दास ने सभा में कहा कि भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प ली है कि देश का एक भी नागरिक विकास से वंचित ना रहे, सभी को शिक्षा, सभी को घर और महिलाओं को उनका सम्मान मिले. यह कोल्हान की धरती वीरों की धरती रही है. यहां के वीरों ने अंग्रेजों को धूल चटा कर पानी पिलाने का काम किया है. झारखंड राज्य के लिए यहां के सपूतों ने अपने जवानी और अपने जीवन को दिया है लेकिन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने आपको झारखंड का रहनुमा समझता है. यही गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार 1980 के गुआ कांड में आदिवासियों पर गोली बरसाने का काम किया था और जो आदिवासी अस्पताल में थे और घर में थे, उन्हें घुसकर मारा गया था. यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ था. पिछले 14 वर्षों में मिलीभगत के सरकार ने पूरे झारखंड को लूटने का काम किया है, हमने पिछले 5 वर्षों में जहां विकास नहीं हुआ था वहां पर विकास का काम किया है.

Intro:Body:मझगांव-चाईबासा.. मझगाँव विधानसभा अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड मैदान में भारतीय जनता पार्टी का चुनावी जनसभा सोमवार को आयोजित की गई, कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगाँव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो एवं कांग्रेस की गठबंधन पर जमकर बरसते हुए कहा कि मझगाँव विधानसभा के वर्तमान विधायक अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र से हमेशा नदारद रहा है जिसका खामियाजा मझगाँव विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ा हमारे भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प ली है कि देश का एक भी नागरिक विकास से वंचित ना रहे सभी को शिक्षा सभी को घर महिलाओं को उनका सम्मान मिला, यह कोल्हान का धरती वीरों का धरती रहा है यहां के वीरों ने अंग्रेजों को धूल चटा कर पानी पिलाने का काम किया है झारखंड राज्य के लिए यहां के सपूतों ने अपने जवानी और अपने जीवन को दिया है लेकिन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने आपको झारखंड का रहनुमा समझता है यही गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार 1980 के गुआ कांड में आदिवासियों पर कांग्रेस सरकार ने गोली बरसाने का काम किया था, और जो आदिवासी अस्पताल में था और घरों में घुसकर आदिवासियों को मारा गया था यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ था आज झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ सत्ता के लालच में अपना अस्तित्व लाकर झारखंड को लूटने का काम करें पिछले 14 वर्षों में मिलीभगत के सरकार ने पूरे झारखंड को लूटने का काम किया है, हमने पिछले 5 वर्षों में जहां विकास नहीं हुआ था वहां पर विकास का काम किया है चाईबासा के गुदरी में आजादी से लेकर कांग्रेस जनों के सरकार रही लेकिन किसी ने वहां पर विकास पर ध्यान नहीं दिया हमने अपने मुख्यमंत्री काल का पहला गुदडी दौरा किया और विकास के पथ पर गुदड़ी को हर घर में बिजली पानी और सड़क उपलब्ध करवाया, यह पश्चिम सुमन जिला खनिज संपदा से भरा है जिस तरह अंग्रेजों ने इस जिला को लूटा उसी तरह कांग्रेस सरकार ने इस जिला को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इसी जिले के कारण टाटा कंपनी चलता है और इसी जिले के कारण जमशेदपुर शहर का निर्माण हो पाया, झामुमो और कांग्रेस नहीं चाहती है कि क्षेत्र के आदिवासी बच्चे बच्चियां पढ़ें और जब जब चुनाव आते हैं तो यह गठबंधन के लोग घर घर जाकर रिमिक्स लाते हैं कि भाजपा सरकार आप की जमीन ले लेगी लेकिन भाजपा सरकार पिछले 5 वर्षों में किसी भी आदिवासी भाई बहनों का 1 इंच जमीन भी नहीं ली है, हमने 5 वर्ष झारखंड की सेवा की लेकिन कोई बता दे कि हमारे नाम से 1 इंच भी जमीन हमने ली है लेकिन सौरव परिवार दुमका में,पाकुड़, रांची बोकारो, साहबगंज गालूडी में कैसे करोड़ों रुपए का जमीन खरीदा, अब जो खुद जमीन लूट रहा और भोले-भाले आदिवासियों पर भ्रम फैला कर कह रहा कि भाजपा आप की जमीन ले लेगी, यह सोरेन परिवार जमीदार है और कोई भी जमीदार किसी समाज का रहनुमा नहीं होता वह खुद लुटेरा होता है, अब समय आ गया है ऐसे भ्रष्ट लोगों से बचकर रहिए और 7 दिसंबर को आप के उम्मीदवार भूपेंद्र पिंगुवा को 4 नंबर बटन संख्या पर दबाकर विजय बनाएं और झारखंड के साथ-साथ मझगाँव विधानसभा का विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें,

मझगाँव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा ने कहा कि वर्तमान विधायक क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर सिर्फ लूटने का काम किया है उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है आज भी क्षेत्र विकास से वंचित है आप हमें मौका दें हम आपको विश्वास दिलाते हैं की विधानसभा के सभी 45 पंचायतों में प्रवास कर प्रत्येक व्यक्ति का समस्या का समाधान करूंगा,
मौके पर रामबाबू तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी, गीता बाल मुचु ,लक्ष्मी पिंगुवा,तरुण चातार, लंकेश्वर तामसोय, मजहर हुसैन, हरीश बैहरा, जितेंद्र बैहरा, रफीक अंसारी, जगदीश पाठ पिंगुवा, भास्कर महाकुड, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थेConclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.