जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी है. अपने चुनाव प्रचार के इसी क्रम में गुरूवार को पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा स्कूल मैदान से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्हें गरीब संथालों का हक मारने वाला जमींदार करार दिया.
सोरेन परिवार है जमींदार
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव में गरीब आदिवासियों को भड़काने का काम किया जा रहा है कि बीजेपी आएगी तो उनका जमीन छीन लेगी लेकिन 5 साल में आदिवासियों की एक भी जमीन बीजेपी ने नहीं छिनी है. जमीन किसी ने छिनी है तो वह है सोरेन परिवार. पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद, बोकारो जहां भी जाओ वहीं इन्होंने सबकी जमीन हड़प ली है. सोरेन परिवार आज जमींदार बन गया है और इतना जान ले कि एक जमींदार कभी भी गरीब की रहनुमाई नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक ने की NRC लागू करने की मांग, जामताड़ा में 30 हजार घुसपैठियों के रहने की जताई आशंका
दुर्गापूजा में शुरू होगा हवाई अड्डे का निर्माण
जोहार जन आर्शीवाद यात्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे का निर्माण काम दुर्गा पूजा से शुरू हो जायेगा. इससे पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, ओडिशा के मयूरभंज, आदित्यपुर, जमशेदपुर से लोगों का आना-जाना बढ़ेगा. इससे बहरागोड़ा और आसपास के क्षेत्र का विकास होगा.
रथ से लोगों को किया संबोधित
जनसभा के बाद जोहार जन आर्शीवाद यात्रा के रथ से मुख्यमंत्री मानुषमुरिया पहुंचे. यहां उन्होंने रथ से ही लोगों को संबोधित किया. मानुषमुरिया मध्य विद्यालय में उन्होंने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया. जोहार जन आर्शीवाद यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क मार्ग से कालापाथर, लोधाशोली, दिघी, गोशाला चौक, सुभाष चौक में स्वागत में खड़े लोगों को अभिवादन किया. चाकुलिया पुराना बाजार स्थित विरसा चौक पर लोगों को सम्बोधित किया. वहां से मुख्यमंत्री का रथ धालभूमगढ़, घाटशिला के रवाना हो गया.