चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर लोदर लोहार और उसके दस्ते की उपस्थिति की सूचना मिली थी. इसी सूचना के सत्यापन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.
इसी बीच सोनुआ थाना क्षेत्र के पाताहातु से माईलिपि के जाने के क्रम में जंगल के रास्ते में बीडीडीएस स्क्वाड और सुरक्षाबलों की नजर एक वायर पर पड़ी. बीडीडीएस टीम द्वारा जांच की गई तो नक्सलियों के द्वारा सीरीज में लगाए गए लगभग 100 मीटर एरिया को कवर करते हुए पांच आईडी केन बम बरामद किए गए. इनका वजन लगभग 5-5 किलोग्राम कुल लगभग 30 किलोग्राम के और एक आईडी केन बम लगभग 1 किलोग्राम का लगाया गया था.
सीरीज में लगे उक्त आईडी केन बम भाकपा माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे.मौके पर ही बीडीडीएस टीम के द्वारा सभी आईडी केन बम को भी नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में सोनवा थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.