चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में अहले सुबह पुलिस जवानों और पीएलएफआई नक्सली दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ सिदमा-टेमना पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में हुई है. पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सुबह पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई सदस्य भाग खड़े हुए हैं. पुलिस सर्च कर रही है. इस दौरान दैनिक उपयोग की सामग्री मिली है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी पुलिस की गोली से बचा पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप! छापेमारी में AK-47 की मैगजीन और कारतूस बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत गुदड़ी थाना क्षेत्र में कॉबिंग के दौरान नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान नक्सलियों की और गोलीबारी शुरू की गयी. जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस के द्वारा भी जबाबी फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में दोनों ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन पुलिस बल को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की और भाग खड़े हुए. इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया की इस कार्रवाई में नक्सलियों के कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही नक्सलियों की धरपकड़ की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.