चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के इफिलसिंगी गांव में 1 एकड़ से अधिक भूमि पर, अवैध रूप से अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में तैयार अफीम को नष्ट किया गया. इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस व्यापक स्तर पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का दावा, चुनौती को अवसर के रूप में बदलकर करेंगे काम
क्या है सदर एसडीपीओ का कहना
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत इफिलसिंगी गांव में 1 एकड़ से अधिक भूमि में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही है.
अवैध रूप से अफीम की खेती करने की सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल एसडीपीओ अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तीव्रता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पाया गया कि इफिलसिंगी के रोदोवासा टोला में सेलाई चंपिया की जमीन पर व्यापक स्तर पर अवैध रूप से अफीम की खेती की गई है. इस दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए फसल को नष्ट किया. इस घटना में जो भी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी की जा रही है.