चाईबासा: चक्रधरपुर पुलिस ने गुड़ासाई गांव में महुआ से अवैध शराब निर्माण करते पकड़ी गईं 5 भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 4 क्विंटल तैयार जावा महुआ और कई ड्रम शराब बरामद कर उसे गिरा दिया. पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें-दुमका: मेन रोड में महिला की गोली मारकर हत्या
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुड़ासाई गांव में अवैध रूफ से शराब बनाई जा रही थी. इसकी सूचना पर शराब बनाने वालों की गिरफ्तारी के लिए गुड़ासाई गांव में छापा मारा. शराब निर्माण स्थल नदी के दूसरे पार होने के कारण पुलिस जवान जब तक नदी पार कर पहुंचे आरोपी भाग गए. हालांकि पुलिस ने भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्रियों को जब्त कर लिया. इस अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआई सौरभ कुमार ठाकुर, बिपिन चंद्र महतो, प्रभात रंजन, सुशील कुमार, पवन कुमार, सुनील सिंह, अरुण कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.