चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. अभियान में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. रविवार को पुलिस बल और सीआरपीएफ ने नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टेबो थाना के एरकोड़ा गांव से पीएलएफआई शनिचरी सुरीन और अजय पुर्ती दस्ते के दो संदिग्ध नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है.
संयुक्त अभियान दल का किया गया गठन
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत एरकेड़ा गांव के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली संगठन के शनिचर सुरेन और अजय पूर्ति दस्ते के 10-11 अज्ञात हथियारबंद सदस्यों को देखा गया है, जिसके बाद चाईबासा पुलिस की तरफ से सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. अभियान के दौरान संभावित जगहों पर छापेमारी की गई. इसी क्रम में एरकोड़ा गांव के जंगल पहाड़ क्षेत्र में भाग रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा. पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ किए जाने पर उन्होंने अपना नाम मंगरा मुंडरी उम्र 35 और दूसरा धर्मदास, उर्फ संनिगा नाग उम्र 28 साल बताया है.
इसे भी पढे़ं-AAP निगम पार्षदों ने नॉर्थ एमसीडी महापौर के घर के बाहर किया प्रदर्शन
नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार दोनों नक्सलियों ने स्वीकार किया कि वे पीएलएफआई नक्सली संगठन के शनिचर सुरीन के दस्ते के साथ पीएलएफआई के लिए ठेकेदारों से लेवी वसूलने, राशन सामग्री पहुंचाने, पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने आदि का काम करता था. नक्सलियों के पास से वायलेंस सेट, एक 12 वोल्ट का चार्जर, एक सात एंपियर का बैटरी, पीएलएफआई के पर्चे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया गया है. अभियान टीम में टेबो थाना के पुलिस निरीक्षक अमित कुमार दास के अलावा सीआरपीएफ 60 बटालियन के सचिन कुमार, सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल रहे.