चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तोड़ागसाई वन विभाग के पुराने क्वार्टर से पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी पीएलएफआई सदस्य गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से फोन पर 25 लाख रुपए की लेवी की मांग और कार्यस्थल पर संचालित मशीन को आग के हवाले करने और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
बता दें कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के खिलाफ निर्माण कार्य बंद कराने, कैंप में जाकर मुंशी, मैनेजर और मजदूरों के साथ मारपीट करने को लेकर 20 मार्च को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके आधार पर सोमवार की रात गोइलकेरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. जिसमें 3 अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- कालाबाजारी और गैस डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर उपायुक्तों को CM ने दिया निर्देश, गवर्नर ने भी लोगों से की अपील
कई सामान बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल, एक कारतूस, पीएलएफआई का लेटरपैड और एक बटन वाला चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार पांचों अभियुक्त पीएलएफआई हार्डकोर नक्सली शनिचरा सोरेन के दस्ते के बताए जा रहे हैं.
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. कानूराम उर्फ कान्हूराम
2. दयाल लोमगा
3. गंगाराम उर्फ संगराम सोय
4. मोतीलाल कोड़ाह
5. बुसु उर्फ पुसा अंगरीया