चाईबासा: शनिवार को राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन में एक यात्री की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया. चंद मिनट बाद यात्री की मौत हो गई. मेडिकल टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इसको लेकर अन्य यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया.
यह भी पढ़ें: लालू यादव की रिहाई का रास्ता साफ, एक क्लिक में समझें पूरा चारा घोटाला मामला
आसनसोल से बिलासपुर जा रहा था यात्री
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यात्री तथागत चटर्जी आसनसोल से बिलासपुर जा रहा था. इसी दौरान टाटानगर स्टेशन के पास उसकी तबीयत खराब हुई. टीटीई ने यात्री के साथ सफर कर रहे उसके मित्र आनंद बत्रा को कहा कि आपके साथी की तबीयत खराब हो रही है. आनंद ने देखा तो तथागत बेहोश था. सूचना मिलते ही आरपीएफ के साथ स्टेशन प्रबंधक भी पहुंचे. यात्री की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण चक्रधरपुर में ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यात्री की मौत किन कारणों से हुई है. यात्री एसी कोच में सफर कर रहा था.