ETV Bharat / state

चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी, डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. डीसी और एसपी ने तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया (Officers Reviewed The Preparations Of Program) और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:46 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर (Visit Of Union Home Minister In Chaibasa) जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर सजग रहने और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंच रहे झारखंड, चाईबासा से होगी मिशन 2024 की शुरुआत

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाः वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की (Tight Security Arrangement For Amit Shah Program) गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 25 कंपनियों को लगाया गया है. जिसमें जिला बल के साथ-साथ एनएसजी के भी अधिकारी भी शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन पर आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं सभा स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है.

चाईबासा में विजय संकल्प महारैली में शामिल होंगे अमित शाहः बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात जनवरी को चाईबासा में विजय संकल्प महारैली में (Vijay Sankalp Maharally In Chaibasa) शामिल होंगे. झारखंड में बीजेपी के मिशन 2024 का आगाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा से करेंगे. चाईबासा के टाटा कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प महारैली में सात जनवरी को विजय की हुंकार भरेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 6 बजे रांची पहुंच जाएंगे. रांची में रात्रि विश्राम के बाद सात तारीख की सुबह 10 बजे फिर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर (Visit Of Union Home Minister In Chaibasa) जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर सजग रहने और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंच रहे झारखंड, चाईबासा से होगी मिशन 2024 की शुरुआत

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थाः वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की (Tight Security Arrangement For Amit Shah Program) गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 25 कंपनियों को लगाया गया है. जिसमें जिला बल के साथ-साथ एनएसजी के भी अधिकारी भी शामिल हैं. उपायुक्त ने बताया कि गृह मंत्री के आगमन पर आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. जिसमें महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. वहीं सभा स्थल पर पंडाल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है.

चाईबासा में विजय संकल्प महारैली में शामिल होंगे अमित शाहः बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सात जनवरी को चाईबासा में विजय संकल्प महारैली में (Vijay Sankalp Maharally In Chaibasa) शामिल होंगे. झारखंड में बीजेपी के मिशन 2024 का आगाज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा से करेंगे. चाईबासा के टाटा कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प महारैली में सात जनवरी को विजय की हुंकार भरेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम 6 बजे रांची पहुंच जाएंगे. रांची में रात्रि विश्राम के बाद सात तारीख की सुबह 10 बजे फिर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चाईबासा के लिए रवाना होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.