चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ाई का एक बेहतर माहौल देने के साथ युवाओं के हौसले को पंख देने की तैयारी में प्रशासन जुटा है. जिसे लेकर प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के मद से जिले के कुल18 प्रखंडों में लाइब्रेरी की स्थापना करने जा रहा है.
बता दें कि इन लाइब्रेरी के लिए कुल 60 हजार किताबें खरीदी गई है. जहां किताबें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों में मदद करेगी. वहीं, उनके बेहतर भविष्य को भी उड़ान भरने में मदद मिलेगी. अब तक जिले के करीब आधा दर्जन प्रखंडों में लाइब्रेरी की स्थापना की जा चुकी है, जो बच्चों के साथ युवाओं के हौसलों को उड़ान देने का काम कर रही है. लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबों का विशाल भंडार है. जिसमें बच्चों के नेतरहाट और नवोदय विद्यालय में प्रवेश के साथ युवाओं के लिए रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, जेपीएससी और मैनेजमेंट जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित किताबों का विशाल संग्रह मौजूद हैं.
उक्त लाइब्रेरी को स्थापित करने में जिले में आईआईटी, आईएसएम धनबाद, बीआईटी मेसरा रांची, जेएनयू दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि संस्थानों से इंटर्नशिप करने पहुंचे युवा महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इनमें जिले के मनोहरपुर, गुदड़ी, गोइलकेरा, बंदगांव, सोनुआ, चक्रधरपुर, खूंटपानी, झींकपानी, आनंदपुर, जगन्नाथपुर, मझगांव, तांतनगर आदि प्रखंडों में इंटर्नस खुद जाकर लाइब्रेरी की स्थापना कर रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों को प्रतियोगिताओं की तैयारी में भी मदद कर रहे हैं.
तांतनगर बीडीओ नगेंद्र तिवारी की पहल पर प्रखंड कार्यालय परिसर में सबसे पहले लाइब्रेरी की स्थापना की गई थी. जहां आकर पढ़ाई करने वाले कुल 6 बच्चों का चयन नेतरहाट और नवोदय विद्यालयों में हुआ. उसके बाद प्रशासन ने उक्त योजना को जिले भर में लागू करने का फैसला लिया. जिले में बुक डोनेशन ड्राइव भी चलाया जा रहा है. जिससे लाइब्रेरी के लिए अधिक से अधिक किताबों का संग्रह किया जा सके. इस बुक डोनेशन ड्राइव में शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ सीआरपीएफ के जवानों का भी सहयोग मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- हटिया से संकी के बीच चलेगी 2 पैसेंजर ट्रेन, स्थानीय यात्रियों को मिलेगा फायदा
पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक बेहतर लाइब्रेरी खोली जाए. इस बात को आगे बढ़ाते हुए लाइब्रेरी की स्थापना करने की शुरुआत कर दी गई है. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने पहल करते हुए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में बताते हुए 15 लाइब्रेरी के सपने को सकार किया है. इसके साथ ही जिले में अन्य 15 लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी.