ETV Bharat / state

चाईबासा: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंका,  जमकर मचाया उत्पात - सड़क निर्माण कार्य

चाईबासा के गुदड़ी प्रखंड के कुटीपी से सोनुवा के केड़ाबीर गांव तक सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ट्रेक्टर, एक जेसीबी और पोकलेन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. इस घटना की जिम्मेवारी अभी तक किसी नक्सली संगठन ने नहीं ली है.

जला हुआ जेसीबी
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 6:29 PM IST

चाईबासा: जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुटीपी गांव में रविवार की रात नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण कार्य डब्लू डालमिया नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात करीब 8 की संख्या में बाइक से आए नक्सलियों ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. आग लगने के कारण एक मिक्सर मशीन भी आधा जल गया. इस दौरान मोटरसाइकिल से आए नक्सलियों ने ड्राइवरों से ही डीजल मांगकर वाहनों में आग लगाई और घटना को अंजाम देने के बाद चले गए.

पिछले साल भी नक्सलियों ने मचाया था तांडव

गुदड़ी प्रखंड के कुटीपी से सोनुवा के केड़ाबीर गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कई पुल, पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है. करीब एक साल पहले भी इसी सड़क में पुल निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने रामानुज शर्मा नामक ठेकेदार के करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर और एक पोकलेन को जला दिया था. इस बार सड़क निर्माण कार्य के दौरान डब्बू डालमिया नामक ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. सभी जले हुए वाहन कृष्णा अग्रवाल का है, जिसने भाडे़ पर अपनी जेसीबी और ट्रेक्टर इस निर्माण कार्य में दिया था.

Naxalites burnt vehicles in Chaibasa
जला हुआ ट्रेक्टर

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव का डर आ रहा है नजर

इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई पोस्टर भी नहीं छोड़ा गया है, जिससे घटना को अंजाम देने वाले संगठन का पता चल पाए. ग्रामीणों के अनुसार पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई का वर्चस्व है.

चाईबासा: जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुटीपी गांव में रविवार की रात नक्सलियों ने सड़क और पुल निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. सड़क निर्माण कार्य डब्लू डालमिया नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात करीब 8 की संख्या में बाइक से आए नक्सलियों ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. आग लगने के कारण एक मिक्सर मशीन भी आधा जल गया. इस दौरान मोटरसाइकिल से आए नक्सलियों ने ड्राइवरों से ही डीजल मांगकर वाहनों में आग लगाई और घटना को अंजाम देने के बाद चले गए.

पिछले साल भी नक्सलियों ने मचाया था तांडव

गुदड़ी प्रखंड के कुटीपी से सोनुवा के केड़ाबीर गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कई पुल, पुलिया का भी निर्माण कराया जा रहा है. करीब एक साल पहले भी इसी सड़क में पुल निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों ने रामानुज शर्मा नामक ठेकेदार के करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेक्टर और एक पोकलेन को जला दिया था. इस बार सड़क निर्माण कार्य के दौरान डब्बू डालमिया नामक ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है. सभी जले हुए वाहन कृष्णा अग्रवाल का है, जिसने भाडे़ पर अपनी जेसीबी और ट्रेक्टर इस निर्माण कार्य में दिया था.

Naxalites burnt vehicles in Chaibasa
जला हुआ ट्रेक्टर

ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री को लीगल नोटिस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव का डर आ रहा है नजर

इस घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर किसी तरह का कोई पोस्टर भी नहीं छोड़ा गया है, जिससे घटना को अंजाम देने वाले संगठन का पता चल पाए. ग्रामीणों के अनुसार पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई का वर्चस्व है.

Intro:चाईबासा। जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुटीपी में रविवार रात करीब आठ बजे नक्सलियों ने एक जेसीबी व एक ट्रेक्टर को तेल डालकर कर आग के हवाले कर दिया। आग लगने के कारण एक मिस्कर मशीन भी आधा जल गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे एक मोटरसाइकिल में आये करीब दो-तीन नक्सलियों ने ड्राइवर से तेल मांग कर आग लगा दिया। कुटीपी व केड़ाबीर के बीच सड़क का निर्माण किया जा रहा है। करीब एक साल पहले भी इसी सड़क में पुल का काम के दौरान नक्सलियों ने ठेकेदार रामानुज शर्मा का करीब आधा दर्जन ट्रेक्टर व एक पोकलेन जला दिया था। सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार डब्बू डालमिया के द्वारा किया जा रहा है। जबकि कृष्णा अग्रवाल अपना जेसीबी ठेकेदार को भाड़े में दिया था।Body:घटना का अंजाम किस संगठन के द्वारा किया गया है उन्हें इसकी जानकारी नही मिल पायी हैं। घटना स्थल पर पोस्टर भी नहीं छोड़ा गया है। जिससें घटना को अंजाम देने को लेकर किसी संगठन के द्वारा किया गया है, इसकी जानकारी मिल सके। ज्ञात हो कि पोड़ाहाट जंगल क्षेत्र में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी व पीएलएफआई का वर्चस्व है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.