ETV Bharat / state

चाईबासा में सांसद गीता कोड़ा और विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, पौधारोपण भी किया गया - चाईबासा में सांसद गीता कोड़ा ने पौधारोपण किया

चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से किया.

Community Health Center at Hatgamhariya
चाईबासा में सांसद गीता कोड़ा और विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:09 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के ग्रामीणों को इलाज के लिए अब ओडिशा और चाईबासा आना नहीं पड़ेगा. इस समस्या को दूर करते हुए विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया. बुधवार को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद सांसद और विधायक द्वारा केंद्र का अवलोकन भी किया गया. इसके बाद उनके द्वारा केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

ये भी पढ़े: झारखंड के डीजीपी मामले में SC में सुनवाई, कोर्ट ने याचिका की खारिज, एमवी राव ही रहेंगे डीजीपी

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा सेटअप लगाने का निर्देश दिया. ताकि बिना किसी देरी के लोगों को चिकित्सा सेवा मिल सके. विधायक ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि सिर्फ उद्घाटन कर कागजी कार्रवाई पूर्ण नहीं करनी है. इस भवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्ण दर्जा मिलना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. दीपक बिरुवा ने कहा कि जो भी समस्या होगी, उन्हें जानकारी दें हरसंभव प्रयास कर समस्याओं का दूर किया जाएगा. इस स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को पूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसी उद्देश्य के साथ कार्य करें. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. संजय कुजूर, डॉ अश्विनी कुमार, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा सिंकू, प्रखंड प्रमुख सुशील पाट पिंगुवा, उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा, बलवंत गोप, देवेन देवगम, विकास गुप्ता, हरिश गागराई उपस्थित थे.

चाईबासा में कोरोना वायरस केस

बता दें कि चाईबासा में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 787 है. वहीं, इसमें से 217 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. अभी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 570 हैं. वहीं, जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 1,266 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 25, 333 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,709 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के ग्रामीणों को इलाज के लिए अब ओडिशा और चाईबासा आना नहीं पड़ेगा. इस समस्या को दूर करते हुए विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया. बुधवार को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद सांसद और विधायक द्वारा केंद्र का अवलोकन भी किया गया. इसके बाद उनके द्वारा केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया गया.

ये भी पढ़े: झारखंड के डीजीपी मामले में SC में सुनवाई, कोर्ट ने याचिका की खारिज, एमवी राव ही रहेंगे डीजीपी

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा सेटअप लगाने का निर्देश दिया. ताकि बिना किसी देरी के लोगों को चिकित्सा सेवा मिल सके. विधायक ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि सिर्फ उद्घाटन कर कागजी कार्रवाई पूर्ण नहीं करनी है. इस भवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्ण दर्जा मिलना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. दीपक बिरुवा ने कहा कि जो भी समस्या होगी, उन्हें जानकारी दें हरसंभव प्रयास कर समस्याओं का दूर किया जाएगा. इस स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को पूरी चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसी उद्देश्य के साथ कार्य करें. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. संजय कुजूर, डॉ अश्विनी कुमार, जिला परिषद सदस्य सुमित्रा सिंकू, प्रखंड प्रमुख सुशील पाट पिंगुवा, उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा, बलवंत गोप, देवेन देवगम, विकास गुप्ता, हरिश गागराई उपस्थित थे.

चाईबासा में कोरोना वायरस केस

बता दें कि चाईबासा में कुल कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 787 है. वहीं, इसमें से 217 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं. अभी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 570 हैं. वहीं, जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 1,266 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 25, 333 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,709 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 50, 2973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.