ETV Bharat / state

सांसद गीता और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया पारंपरिक नृत्य, दंपति ने पाताहातु गांव में मनाया मागे पर्व - मधु कोड़ा का नाच

सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गीता और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपने गांव पाताहातु में परंपरागत रूप से मागे पर्व मनाया. इस दौरान दोनों नेताओं ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य किया.

mp-geeta-and-former-chief-minister-madhu-koda-performed-traditional-dance-on-mage-festival
पाताहातु गांव में मागे पर्व मनाया गया
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 11:53 AM IST

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गीता और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपने गांव पाताहातु में परंपरागत रूप से मागे पर्व मनाया. इस मौके पर दंपति ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमा. सिंहभूम क्षेत्र से आए कई अतिथि मागे पर्व में शामिल होने के लिए कोड़ा दंपति की गांव पाताहातु पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण भी दोनों नेताओं के साथ थिरके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लांजी नक्सल अटैकः NIA ने केस किया टेकओवर, एक करोड़ के इनामी पतिराम समेत 33 नामजद

गांव पाताहातु में उत्साह के साथ मागे पर्व मनाया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां बांटीं. मागे पर्व को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला. लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और मांदर की थाप पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य किया. इधर, पाताहातु में पूर्व सीएम के साथ-साथ गांव के अन्य घरों में भी मागे पर्व मनाया गया. सबके घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा. देर शाम तक मागे पर्व की रौनक रही और नाच गाना चलता रहा.

mp-geeta-and-former-chief-minister-madhu-koda-performed-traditional-dance-on-mage-festival
पाताहातु गांव में मागे पर्व में मांदर बजाते युवा

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गीता और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपने गांव पाताहातु में परंपरागत रूप से मागे पर्व मनाया. इस मौके पर दंपति ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमा. सिंहभूम क्षेत्र से आए कई अतिथि मागे पर्व में शामिल होने के लिए कोड़ा दंपति की गांव पाताहातु पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीण भी दोनों नेताओं के साथ थिरके.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लांजी नक्सल अटैकः NIA ने केस किया टेकओवर, एक करोड़ के इनामी पतिराम समेत 33 नामजद

गांव पाताहातु में उत्साह के साथ मागे पर्व मनाया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के साथ खुशियां बांटीं. मागे पर्व को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला. लोगों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और मांदर की थाप पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों के साथ पारंपरिक नृत्य किया. इधर, पाताहातु में पूर्व सीएम के साथ-साथ गांव के अन्य घरों में भी मागे पर्व मनाया गया. सबके घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा. देर शाम तक मागे पर्व की रौनक रही और नाच गाना चलता रहा.

mp-geeta-and-former-chief-minister-madhu-koda-performed-traditional-dance-on-mage-festival
पाताहातु गांव में मागे पर्व में मांदर बजाते युवा
Last Updated : Apr 4, 2021, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.