जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए मो. मोबिन खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया है. मोबिन खान निर्दलीय नामांकन करने वाले पहले प्रत्याशी हैं, जो 12वीं बार चुनाव के मैदान में उतरे हैं. उनका कहना है कि जीत के बाद गरीबी दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
मो. मोबिन खान का कहना है कि पैसे के बल पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव जीतती हैं. चुनाव के समय भोली-भाली जनता भी उनकी बातों में आ जाती है और इसके लिए जनता भी कहीं न कहीं दोषी है. उन्होंने कहा कि अगर वह इस बार चुनाव जीतते हैं तो, क्षेत्र से गरीबी दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा सीट पर संशय बरकरार, आजसू ने समझौता नहीं किया तो सुखदेव का क्या होगा?
बता दें कि, जमशेदपुर के साकची में रहने वाले 61 साल के मोबिन खान अबतक 5 बार जमशेदपुर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 6 बार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लिए चुनाव लड़े हैं. इतनी बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के बाद भी उन्हें एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई. इस बार फिर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर दिया है. 12वीं बार उनका चुनाव में उतरना चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.