चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा पंचायत के धोबिल गांव में आंगनबाड़ी केंद्र को वेदांता लिमिटेड के सौजन्य से मॉडल नंदघर का लोकार्पण महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने किया. इस दौरान मंत्री जोबा माझी की ओर से मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र (नंदघर) का फीता काट और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया गया. इसके साथ ही मंत्री ने केंद्र में दीप जलाकर छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें- सारंडा के गांवों को जल्द मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं, मंत्री जोबा मांझी ने दिया आश्वासन
केंद्र की सेविका साहायिका की जिम्मेदारी
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र वेदांता लिमिटेड के सौजन्य से मॉडल बन गया है. आंगनबाड़ी को जीर्णोद्धार कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. केंद्र की सेविका साहायिका की जिम्मेदारी बढ़ गई है, बच्चों को तैयार करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
चिरिया माइंस के सुकरी और धोबिल खदान का विस्तारीकरण
मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि सेविका साहायिका को बच्चों के साथ उनके परिवार का भी मार्गदर्शन करना है, किशोरियों का भी ध्यान देना होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या और मांग पर कहा कि चिरिया माइंस के सुकरी और धोबिल खदान का विस्तारीकरण होता है तो उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की वकालत करेंगी.