ETV Bharat / state

चाईबासा: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची संशोधन को लेकर की बैठक, दिए ये निर्देश

चाईबासा में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संचालन को लेकर बैठक आयोजित की. इसके तहत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कंप्यूटर संचालकों को निर्देश दिया गया है.

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:43 AM IST

revision program of voter list in chaibasa
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता की अध्यक्षता में चुनाव आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन करने के उद्देश्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से वेबसाइट पर प्रविष्ठियां सुनिश्चित किया गया.


समय पर वेबसाइट पर किया जाए अपलोड
बैठक के उपरांत उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता ने बताया कि बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कंप्यूटर संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आवेदनों में दर्ज सूचना एवं मतदाता के फोटो को ससमय एवं सही-सही संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जाए.


इसे भी पढ़ें-चाईबासा में सीआईडी करेगी कोरोना पीपीई किट घोटाले की जांच, 26 नवंबर को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी


निर्धारित संख्या में दिया गया लक्ष्य
मेहता ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक निर्धारित संख्या में लक्ष्य दिया गया है जिसकी जिले में कुल संख्या 50 हजार है. इनमें से अभी तक 10,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उन सभी आवेदनों की प्रविष्टियां आवश्यक रूप से की जानी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने एवं गलतियों को सुधारने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिसके आलोक में छूटे हुए सभी योग्य नागरिक तथा वैसे व्यक्ति जिनका वोटर पहचान पत्र में कुछ त्रुटियां हैं. वह निश्चित ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से जाएं. संचालित इस शिविर में उचित प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें या त्रुटि को सही करवा लें. ताकि सभी नागरिकों को त्रुटि रहित मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जा सकें.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता की अध्यक्षता में चुनाव आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन करने के उद्देश्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों का सही तरीके से वेबसाइट पर प्रविष्ठियां सुनिश्चित किया गया.


समय पर वेबसाइट पर किया जाए अपलोड
बैठक के उपरांत उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता ने बताया कि बैठक में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कंप्यूटर संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि प्राप्त आवेदनों में दर्ज सूचना एवं मतदाता के फोटो को ससमय एवं सही-सही संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जाए.


इसे भी पढ़ें-चाईबासा में सीआईडी करेगी कोरोना पीपीई किट घोटाले की जांच, 26 नवंबर को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी


निर्धारित संख्या में दिया गया लक्ष्य
मेहता ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक निर्धारित संख्या में लक्ष्य दिया गया है जिसकी जिले में कुल संख्या 50 हजार है. इनमें से अभी तक 10,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. उन सभी आवेदनों की प्रविष्टियां आवश्यक रूप से की जानी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 5 दिसंबर एवं 6 दिसंबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने एवं गलतियों को सुधारने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिसके आलोक में छूटे हुए सभी योग्य नागरिक तथा वैसे व्यक्ति जिनका वोटर पहचान पत्र में कुछ त्रुटियां हैं. वह निश्चित ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से जाएं. संचालित इस शिविर में उचित प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें या त्रुटि को सही करवा लें. ताकि सभी नागरिकों को त्रुटि रहित मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जा सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.