ETV Bharat / state

कोविड-19 को लेकर मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, 2 बजे तक ही लगेगा सब्जी बाजार

मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. इसमें मझगांव बीडीओ ने कहा कोविड-19 के तहत झारखंड सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करवाना आवश्यक है.

meeting held at mazgaon block office auditorium on covid 19 in chaibasa
कोविड-19 को लेकर मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक
author img

By

Published : May 16, 2021, 1:11 PM IST

चाईबासा: मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कमेटी के सदस्यों से मझगांव बीडीओ ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत झारखंड सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण लॉकडाउन का शक्ति के साथ पालन करवाना आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- आज से बिना ई-पास के बाहर निकलना मुश्किल, जमशेदपुर में बनाए गए हैं कुल 33 चेक पोस्ट

दोपहर 2 तक ही सब्जी बाजार लगाने की अनुमति

प्रखंड क्षेत्र के गांव में लगने वाले सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से कराया जाना है. सब्जी बाजार दोपहर के 2:00 बजे तक ही लग सकेगा, अगर इसका पालन नहीं होता है तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी मजदूरों का सीमा क्षेत्र में लगे चेक नाका पर उपस्थित मेडिकल टीम की ओर से कोविड-19 जांच किया जाएगा. प्रत्येक पंचायतों में दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. मजदूरों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में खान-पान से लेकर सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के गांव में किसी भी कारण हुई मौत की सूचना प्रखंड कार्यालय में दिया जाना आवश्यक है. मौके पर मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे, प्रभारी डीपीआरओ अकबर अंसारी, पंचायती राज समन्वयक बोयपाई, पंचायत सचिव शिवनाथ कुम्हार, महिंद्र गोप, दिवाकर नायक और प्रकाश सिंकु सहित अन्य पंचायत मुखिया उपस्थित थे.

चाईबासा: मझगांव प्रखंड कार्यालय सभागार परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कमेटी के सदस्यों से मझगांव बीडीओ ने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत झारखंड सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण लॉकडाउन का शक्ति के साथ पालन करवाना आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- आज से बिना ई-पास के बाहर निकलना मुश्किल, जमशेदपुर में बनाए गए हैं कुल 33 चेक पोस्ट

दोपहर 2 तक ही सब्जी बाजार लगाने की अनुमति

प्रखंड क्षेत्र के गांव में लगने वाले सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से कराया जाना है. सब्जी बाजार दोपहर के 2:00 बजे तक ही लग सकेगा, अगर इसका पालन नहीं होता है तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले सभी मजदूरों का सीमा क्षेत्र में लगे चेक नाका पर उपस्थित मेडिकल टीम की ओर से कोविड-19 जांच किया जाएगा. प्रत्येक पंचायतों में दो क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. मजदूरों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में खान-पान से लेकर सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के गांव में किसी भी कारण हुई मौत की सूचना प्रखंड कार्यालय में दिया जाना आवश्यक है. मौके पर मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे, प्रभारी डीपीआरओ अकबर अंसारी, पंचायती राज समन्वयक बोयपाई, पंचायत सचिव शिवनाथ कुम्हार, महिंद्र गोप, दिवाकर नायक और प्रकाश सिंकु सहित अन्य पंचायत मुखिया उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.