चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है यंहा अधिकंश लोगों को तकनीकी जानकारी नही है. ऐसे में आम जनता को ई-पास बनाने में हो रही परेशानी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा ने शहर के चौक- चौराहों पर कैंप लगाकर लोगों को निशुल्क ई-पास बनवाने में मदद कर रहा है.
ये भी पढ़े- चाईबासा: टीम ग्रामीण क्षेत्रों में 19 मई से घर-घर देगी दस्तक, सर्दी-बुखार के मरीजों की करेगी तलाश
कैंप लगाकर लोगों की कर रहे मदद
चाईबासा समेत पूरे राज्य में ई-पास को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी क्योंकि ई पास बनाने के लिए जिस वेबसाइट को खोला जा रहा था. उसमें अत्यधिक लोड होने के कारण वेबसाइट ढंग से खुल नहीं रहा था. जिस वजह से लोग ई-पास नहीं बना पा रहे थे. इसके अलावा अधिकतर लोगों को तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण भी लोग ई-पास नहीं बना पा रहे थे. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और एनआईसी ने 3 सरवर को शुरू किया था. बावजूद इसके लोगों को काफी समस्याएं हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा ने कैंप लगाकर लोगों को निशुल्क ई-पास दिया. यह कैंप 3 दिनों तक चलेगा.
लोगों की दिक्कत को देखते हुए लिया कैंप लगाने का फैसला
मारवाड़ी युवा मंच के प्रशांत मोदक ने कहा कि शहर और जिले में कई लोग ऐसे हैं, जो कि आज भी कंप्यूटर या मोबाइल चलाना सही तरीके से नहीं जानते हैं. जिस वजह से उन लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. ई-पास बनाने को लेकर और नेटवर्क की भी समस्याएं रोड़ा खड़ा कर रहा है. क्योंकि नेटवर्क की वजह से भी लोग ई पास बनवाने में असमर्थ हैं. ई-पास बनाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की चाईबासा शाखा यह कदम उठाया है.